गाजियाबाद वालों आज हर हाल में जमा कर दो बकाया House Tax, नहीं तो 1 अप्रैल से लगेगा मोटा जुर्माना
Ghaziabad Nagar Nigam ने चालू वित्त वर्ष के अंतिम अवकाश दिवस पर भी टैक्स वसूली के लिए पांचों जोनल कार्यालय खोले और 11 स्थानों पर शिविर लगाए। रविवार को रिकॉर्ड 11.48 करोड़ रुपये टैक्स वसूला गया। साथ ही नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने लोगों से आज टैक्स जमा कराने की अपील की है। ऐसा न करने पर जुर्माना लगेगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहर में टैक्स वसूली के लिए नगर निगम का अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। लोगों को टैक्स जमा कराने में दिक्कत न हो। इसके लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने चालू वित्त वर्ष के अंतिम अवकाश दिवस पर पांचों जोनल कार्यालय खुलवाए थे।
साथ ही शहर में 11 स्थानों पर टैक्स वसूली के लिए शिविर लगाए गए थे। इसी की नतीजा रहा कि एक दिन में रिकॉर्ड टैक्स की वसूली हुई है। सिर्फ रविवार को 11.48 करोड़ रुपये टैक्स वसूला गया है।
इन जगहों पर लगाया गया शिविर
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा ने बताया कि टैक्स वसूली के लिए वसुंधरा जोन के अंतर्गत शक्तिखंड व अभय खंड, सिटी जोन के अंतर्गत उदल नगर व मुकुंद नगर, विजयनगर जोन के अंतर्गत मिर्जापुर डबल टंकी, सेक्टर 12 गुलाबी टंकी, क्रॉसिंग रिपब्लिक, मोहननगर जोन के अंतर्गत वीरपाल डबास के आवास व शहीद नगर सेंट्रल पार्क व डीएलएफ और कविनगर जोन के अंतर्गत स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरम में शिविर लगाया गया था।
इसके अलावा कविनगर जोन में टैक्स कलेक्शन की टीम ने डोर-टू-डोर टैक्स कलेक्शन भी किया। सिटी जोन में सबसे अधिक 7.23 करोड़ रुपये टैक्स जमा हुआ। इसके अलावा कविनगर जोन में 2.45 करोड़, मोहननगर जोन में 79 लाख, वसुंधरा जोन में 59 लाख व विजयनगर जोन में 42 लाख रुपये टैक्स जमा हुआ।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी करदाता आज यानी सोमवार को हर हाल में अपना बकाया गृहकर जमा कर दें। इसके बाद एक तारीख के बकाए पर 12 प्रतिशत दंड ब्याज लगेगा।
टैक्स वसूली बढ़ी तो शासन ने बढ़ाया निगम का अनुदान
नगर निगम के अधिकारियों के प्रयास व लोगों की जागरूकता से टैक्स वसूली बढ़ी तो शासन ने भी गाजियाबाद नगर निगम की अनुदान राशि बढ़ा दी है जिससे शहर के नई विकास योजनाओं को शुरू करने में मदद मिलेगी।
पहले नगर निगम को सीएम ग्रिड योजना के तहत 200 करोड़ रुपये अनुदान राशि मिलनी थी, लेकिन चालू वित्त वर्ष में नगर निगम के टैक्स वसूली में बढ़ोतरी हुई तो शासन ने 200 करोड़ की बजाय 500 करोड़ रुपये की अनुदान राशि सीएम ग्रिड योजना के तहत गाजियाबाद नगर निगम को दी है।
50 करोड़ रुपये अधिक टैक्स वसूला गया
पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में अब तक करीब 50 करोड़ रुपये अधिक टैक्स वसूला गया है। दरअसल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह के निर्देश पर निगम अधिकारी टैक्स वसूली के लिए जोर-शोर से लगे हुए थे। नगर आयुक्त नियमित रूप से टैक्स वसूली की समीक्षा करते थे। यही कारण है कि टैक्स वसूली में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।
इंदिरापुरम की सड़कों का होगा सुदंरीकरण
प्रदेश के जिन नगर निगम के टैक्स वसूली में अच्छी बढ़ोतरी की है शासन ने उन सभी निगम की अनुदान राशि बढ़ा दी है। मालूम हो कि सीएम ग्रिड योजना के तहत हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर से आइटीएस कट वाली सड़क व इंदिरापुरम की सड़कों का सुदंरीकरण होना है।
इसके अलावा इन सड़कों पर बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने के साथ लाइटिंग, बेंच, हरित पट्टी व फुटपाथ आदि का निर्माण किया जाना है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार अगले साल टैक्स वसूली में और बढ़ोतरी की जाएगी। शहर की सभी संपत्तियों को कर के दायरे में लाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।