Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्दनाक हादसा: हाई-टेंशन तार गिरते ही जल उठा ट्रक, बुझाने की कोशिश में बाहर खड़ा ड्राइवर भी हो गया राख

    गाजियाबाद के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बुधवार रात करीब 3 बजे एक मिनी ट्रक पर हाई-टेंशन लाइन टूटकर गिर गई जिससे ट्रक में आग लग गई। चालक ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह भी आग की चपेट में आ गया और जिंदा जल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Fri, 08 Nov 2024 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रक में आग लगने से जिंदा जला चालक। जागरण

    जागरण संवादददता, लोनी। गाजियाबाद के लोनी स्थित रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र से एक एक ऐसा दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिससे कोई भी सिहर उठे।

    इस हादसे से वह बात सच साबित होती है कि आप खुद को मौत से चाहे जितना बचा लें या मौत आई हो तो आप कितने भी सुरक्षित स्थान पर हों, मौत आपको अपनी ओर खींच ही लेती है।

    ऐसा ही कुछ हुआ लोनी में एक ट्रक ड्राइवर के साथ। उसके ट्रक पर जब हाई-टेंशन लाइन गिरी तो वह ट्रक से बाहर था। लेकिन शायद ही उसकी मौत ही खींच ले गई कि वो ट्रक की आग बुझाने के चक्कर में पड़ गया और खुद आग की चपेट में आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक आग की चपेट में कुछ ऐसा आया कि वह खुद को बचा भी नहीं सका और जिंदा जलकर कुछ ही मिनट में काल के गराल में समा गया।

    क्या है पूरा मामला

    लोनी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार रात तीन बजे सड़क पर खड़ी मिनी ट्रक पर हाई-टेंशन लाइन टूटकर गिर गई। लाइन टूटकर गिरने से ट्रक के बोनट में आग लग गई।

    देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। ट्रक में आग लगी देख ट्रक ड्राइवर ने आग बुझाने की कोशिश की तो वह आग की चपेट में आ गया और वह जिंदा जल गया।

    जब आग लगी तो ट्रक के बाहर था चालक

    जानकारी के अनुसार जब ट्रक में आग लगी तो चालक बाहर था। उसे पता नहीं था कि ट्रक में आग हाई-टेंशन लाइन गिरने की वजह से लगी है। यही वजह है कि उसने ट्रक में लगी आग बुझाने की कोशिश की।

    हाई-टेंशन लाइन में करंट होने की वजह से आग बुझाते समय वह उसकी चपेट में आ गया। आग लगने के कारण वह कुछ पलों में जिंदा जल गया और कोयले में तब्दील हो गया।

    उसका हाल कुछ ऐसा हो गया था कि कमजोर दिलवाले तो देख भी न सकें। पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंची।

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना कैसे हुई इसकी जांच भी पुलिस कर रही है।