Hajj Yatra 2026: हज यात्रा पर जाने वालों के लिए अच्छी खबर, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
गाजियाबाद से खबर है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त 2025 कर दी है। आवेदन हज कमेटी की वेबसाइट या हज सुविधा ऐप के माध्यम से निशुल्क किया जा सकता है। हाजी रहीमुद्दीन ने बताया कि केवल मशीन-रीडेबल पासपोर्ट वाले ही आवेदन कर सकते हैं जिसकी वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होनी चाहिए।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हज कमेटी आफ इंडिया ने हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर सात अगस्त 2025 कर दिया गया है।
हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट या ‘हज सुविधा’ एप के जरिये हज यात्रा के लिए निश्शुल्क आवेदन कर सकते हैं। गत वर्ष जिले से 522 लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया था।
इनमें 448 लोगों के आवेदन को मंजूरी मिली थी। हज ट्रेनर हाजी रहीमुद्दीन ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया हज कमेटी आफ इंडिया ने 31 जुलाई से बढ़ाकर सात अगस्त कर दी है।
उन्होंने बताया कि हज यात्रा के लिए आवेदन उन्हीं के स्वीकार किए जाएंगे, जिनके पास मशीन-रीडेबल भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट हो। पासपोर्ट 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।