Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलयात्रियों के खोए मोबाइल GRP ने लौटाए, 30 लाख रुपये कीमत; दूर रहने वाले लोगों के लिए रेलवे ने बनाया ये प्लान

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 12:02 AM (IST)

    जीआरपी गाजियाबाद ने 30 लाख रुपये कीमत के 140 ऐसे मोबाइल ढूंढ निकाले हैं जो कि पिछले एक साल में गाजियाबाद में ट्रेनों के अंदर सफर कर रहे यात्रियों से छूट गए थे। ये मोबाइल जिन लोगों को मिले उन्होंने जीआरपी को न देते हुए खुद इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। बरामद किए गए 50 मोबाइल उनके मालिकों को दिए जा चुके हैं।

    Hero Image
    रेलयात्रियों के खोए मोबाइल GRP ने लौटाए, 30 लाख रुपये कीमत।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीआरपी गाजियाबाद ने 30 लाख रुपये कीमत के 140 ऐसे मोबाइल ढूंढ निकाले हैं, जो कि पिछले एक साल में गाजियाबाद में ट्रेनों के अंदर सफर कर रहे यात्रियों से छूट गए थे। ये मोबाइल जिन लोगों को मिले, उन्होंने जीआरपी को न देते हुए खुद इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद किए गए 50 मोबाइल उनके मालिकों को दिए जा चुके हैं, शेष मोबाइल को उनके मालिकों के पते पर उनके खर्च पर ही कोरियर के जरिए जीआरपी द्वारा भेजा जा रहा है। जिससे कि यात्रियों को मोबाइल लेने के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर से गाजियाबाद न आना पड़े।

    जिन यात्रियों का मोबाइल खोया था, उनको जब मोबाइल वापस मिला तो कहने लगे कि हमको विश्वास ही नहीं हो रहा है कि खोया मोबाइल वापस मिल गया।

    जीआरपी द्वारा बरामद किए गए मोबाइल पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तरांखड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे थे। कुछ लोग ऐसे थे, जिनको मोबाइल ट्रेन के अंदर मिले तो उन्होंने अपने बच्चों को उसे चलाने के लिए दे दिया था।

    सर्विलांस की मदद से पुलिस जब मोबाइल चलाने वालों के पास पहुंची तो कई लोग ऐसे थे, जो कि खुद ही मोबाइल देने के लिए जीआरपी थाने पहुंचे और जिन्होंने मोबाइल नहीं दिया, उनके घर जाकर जीआरपी पहुंची और मोबाइल को वापस लिया। बरामद मोबाइल वापस देने के लिए जब उनके मालिकों को फोन किया गया तो उनमें से ज्यादातर का कहना था कि उनको विश्वास ही नहीं हो रहा कि उनका मोबाइल वापस मिल गया है।

    हर माह औसत 20-30 मोबाइल गुम होते हैं, जितने मोबाइल पिछले एक साल में गुम हुए। उनको सर्विलांस पर लगाकर तलाश करने के लिए एक टीम गठित की गई, 140 मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। बरामद मोबाइल चोरी नहीं हुए थे, इसलिए कोई आरोपित नहीं पकड़ा गया है। हमारी अपील है कि यदि किसी भी व्यक्ति का मोबाइल या अन्य सामान यात्रा के दौरान ट्रेन में छूट जाता है तो उसे जिस व्यक्ति को मिले, वह उसे जीआरपी थाने में जमा करा दें, जिससे कि जल्द ही यात्री को वापस सामान दिया जा सके। -सुदेश गुप्ता, सीओ जीआरपी।