Ghaziabad: तेज गाने बजाकर कार से स्टंट कर रहा दूल्हे का भाई गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना में निवाड़ी से आई एक बारात में दूल्हे का भाई थार कार में तेज आवाज में गाने बजाकर अपने साथियों के साथ कार को खतरनाक तरीके से चला रहा था। घटना के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना में निवाड़ी से आई एक बारात में दूल्हे का भाई थार कार में तेज आवाज में गाने बजाकर अपने साथियों के साथ कार को खतरनाक तरीके से चला रहा था। घटना के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर दूल्हे के भाई को गिरफ्तार कर कार का चालान कर उसे सीज कर दिया। आरोपित के दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
जानें पूरा मामला
निवाड़ी के सारा गांव के खालिद की रविवार को डासना की युवती से शादी थी। बारात निवाड़ी से डासना आई थी। प्रसारित वीडियो में दिखाई दे रहा है कि थार कार में तेज आवाज में गाने बज रहे हैं, आरोपित कार से बाहर निकलकर नाच रहे हैं और आराेपितों ने कार को डांसिंग कार बनाया हुआ था।
मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामले की संज्ञान लिया। एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले में दूल्हे के भाई आबिद व उसके दो साथियों फजलगढ़ के मुजाहिद व परतापुर मेरठ के आरिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आबिद को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य की तलाश चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।