Move to Jagran APP

Ghaziabad: आपत्तिजनक फोटो-वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर तुड़वा दी युवती की शादी, पीड़िता ने नौकरी भी छोड़ी

विजयनगर में रहने वाली एक युवती के फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर एक युवक ने उसकी शादी तुड़वा दी। धमकी दी है कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा। इस मामले में विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हरदोई के हरपालपुर में रहने वाले अमित यादव से उसकी जान पहचान थी वह उससे फोन के माध्यम से पिछले साल से बात कर रही थी।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunSun, 13 Aug 2023 09:27 PM (IST)
Ghaziabad: आपत्तिजनक फोटो-वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर तुड़वा दी युवती की शादी, पीड़िता ने नौकरी भी छोड़ी
आपत्तिजनक फोटो-वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर तुड़वा दी युवती की शादी, पीड़िता ने नौकरी भी छोड़ी

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। विजयनगर में रहने वाली एक युवती के फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर एक युवक ने उसकी शादी तुड़वा दी। धमकी दी है कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा। इस मामले में विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

युवती ने बताया की हरदोई के हरपालपुर में रहने वाले अमित यादव से उसकी जान पहचान थी, वह उससे फोन के माध्यम से पिछले साल से बात कर रही थी। अमित उससे मिलने के लिए गाजियाबाद भी आता था, इस दौरान उसके कुछ फोटो और वीडियो भी उसने बनाए।

धमकी देकर रुपये ऐंठता

इनके इंटरनेट मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल करने क धमकी देकर वह रुपये ऐंठता रहा, जब युवती ने रुपये देने से मना कर दिया तो उसने युवती के फोटो व वीडियो का एडिट कर आपत्तिजनक बनाया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया, जिस कारण युवती की शादी भी टूट गई है।

नौकरी पर जाना किया बंद

डर के कारण युवती ने पिछले दो माह से नौकरी पर जाना भी बंद कर दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है आईटी एक्ट सहित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।