Ghaziabad: ढाई लाख रुपये और जेवर लेकर पड़ोसी के साथ युवती फरार, युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप
एक कालोनी से युवती ढाई लाख व जेवर लेकर फरार हो गई। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक आरोपित उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। युवती सोमवार को बाजार से सामान लेने गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। पता चला कि पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ उसे देखा गया है।

मोदीनगर, संवाद सहयोगी। कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी से युवती ढाई लाख व जेवर लेकर फरार हो गई। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक आरोपित उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बाजार से सामान लेने गई थी युवती
दोनों के मोबाइल बंद हैं। एक कालोनी के व्यक्ति निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी 23 वर्षीय बेटी एक कॉलेज की छात्रा है। वह सोमवार को बाजार से सामान लेने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। स्वजन ने आसपास में पूछा तो जानकारी मिली कि पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ देखा गया है।
घर से ढाई लाख कैश और जेवर गायब
स्वजन उस युवक के घर पहुंचे तो वह युवक भी घर नहीं था। परेशान आकर वे घर लौटे। वहां पता चला कि सेफ में रखी ढाई लाख की नगदी व जेवर भी गायब हैं। सेफ की चाबी भी जगह पर नहीं थी।
उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर लिया। एसीपी ने बताया कि दोनों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्दी इन्हें सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।