Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में हाईराइज सोसायटियों के लिए GDA का एओए सेल, समस्याओं का होगा समाधान

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 09:14 PM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने हाईराइज सोसायटियों की समस्याओं के समाधान के लिए अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) सेल का गठन किया है। जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर बनी इस सेल में शिकायतें सीधे दर्ज होंगी और उनका त्वरित समाधान किया जाएगा। इस नई व्यवस्था से बिल्डर निवासियों और प्राधिकरण के बीच संवाद बेहतर होगा और कार्यकुशलता बढ़ेगी।

    Hero Image
    जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर बनी इस सेल में शिकायतें सीधे दर्ज होंगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हाईराइज सोसायटियों में रहने वालों को बड़ी राहत देते हुए जीडीए ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन सेल (एओए) का गठन किया है। इस सेल का उद्देश्य सोसायटी से जुड़ी विभिन्न शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर गठित इस नए सेल में नियोजन अनुभाग से सहायक अभियंता प्रबुद्धराज सिंह, प्रवर्तन जोन-2 से अवर अभियंता सचिन अग्रवाल और आरटीआई सेल से ज्ञान प्रकाश द्विवेदी के अलावा नियोजन अनुभाग से कनिष्ठ लिपिक बिजेंद्र प्रताप सिंह और एक चपरासी को तैनात किया गया है।

    अब इस सेल के जरिए सोसायटी से जुड़ी शिकायतें सीधे दर्ज होंगी और संबंधित पक्षों से बात करके उनका जल्द समाधान किया जाएगा। अभी तक अलग-अलग अनुभागों में शिकायतों के कारण प्राधिकरण के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे थे, लेकिन अब इस नई व्यवस्था से पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ेगी।

    जीडीए अधिकारियों का कहना है कि इससे बिल्डर, निवासियों और प्राधिकरण के बीच संवाद बेहतर होगा और समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित हो सकेगा। इसके लिए ओएसडी राजीव रतन सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होने के साथ ही नवगठित एओए सेल प्रभावी हो गया है।