Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gas Leak: गाजियाबाद में घरेलू गैस पाइप लाइन पांच घंटे रही लीक, फिर क्या हुआ?

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:50 AM (IST)

    गाजियाबाद के आकाश नगर में पीएनजी पाइपलाइन में पांच घंटे तक रिसाव हुआ। आइजीएल टीम ने खुदाई करके पाइपलाइन की मरम्मत की। रिसाव के दौरान क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। लोगों ने बिजली का पोल लगाते समय गैस की गंध महसूस होने पर आइजीएल को सूचित किया। टीम ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद रिसाव ठीक किया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

    Hero Image
    आकाश नगर में घरेलू गैस पाइप लाइन पांच घंटे रही लीक

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। आकाश नगर में शाम को करीब चार बजे से रात में साढ़े नौ बजे तक पांच घंटे से ज्यादा पीएनजी पाइप लाइन लीक रही। आइजीएल की टीम ने खोदाई के बाद करीब साढ़े नौ बजे पाइप की मरम्मत कर ठीक कर दिया। पाइप लाइन लीकेज के दौरान क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग एक दूसरे से इस मामले को लेकर चर्चा करते रहे। लोगों में डर का माहौल था। वहीं दूसरी तरफ जैसे ही आइजीएल कंपनी को गैस पाइप लाइन लीकेज की सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद करीब रात साढ़े नौ बजे टीम ने पाइप लाइन का लीकेज ढूंढ़ पाई और मरम्मत कर समस्या का समाधान किया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

    लोगों का कहना है कि बिजली का पोल लगाया जा रहा है। करीब चार बजे पोल की जगह से ही गैस की दुर्गंध महसूस होने लगी। लोगों ने पीएनजी गैस पाइप लाइन लीक होने की आशंका जताते हुए आइजीएल कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी।

    सूचना पाकर पहुंची टीम ने पोल के पास खोदाई शुरू कर दी। जिसके बाद यह चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई। देर रात तक टीम खोदाई करती रही। करीब पांच घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद लीकेज का पता लगाया जा सका। जिसके बाद मरम्मत कर पाइप लाइन को ठीक किया गया। इस बात को लेकर लोगों में रोष भी है कि लीकेज से बड़ा हादसा हो सकता था।