Ghaziabad News: गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट में लिफ्ट की समस्या का समाधान, ओटिस से होगी मरम्मत
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट में लिफ्ट की समस्या का समाधान किया जा रहा है। आरडब्ल्यूए ने ओटिस कंपनी से मरम्मत कराने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए द्वारा रविवार को एक आम सदस्य सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अपार्टमेंट की लिफ्ट की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एएन त्रिपाठी ने सभा में बताया कि अपार्टमेंट की लिफ्टों की वर्तमान स्थिति खराब है। आवास विकास ने पिछले 10 साल से लिफ्टों को हैंडओवर नहीं किया है। उत्तर प्रदेश लिफ्ट एक्ट-2024 के अनुपालन के अनुसार ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर) ओटिस कंपनी से ही लिफ्ट की मरम्मत और एएमसी (एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट) कराना जरूरी है।
सभा में यह भी बताया गया कि आवास विकास द्वारा पूर्व में लिफ्ट मरम्मत कार्य ओटिस के बजाय स्थानीय वेंडर से करवाया गया था। जिसके चलते लिफ्टों में लगातार खराबी, रुकने और लोगों के लिफ्ट में फंसने जैसी घटनाएं सामने आ रही थी।
ओटिस से मरम्मत में कितना होगा खर्च?
इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ओटिस से मरम्मत का प्रस्ताव लाया गया। आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष रंजन ने बताया कि ओटिस कंपनी द्वारा प्रस्तुत मरम्मत का अनुमानित खर्च लगभग एक करोड़ रुपये है। इस राशि को कॉर्पस फंड से खर्च करने के प्रस्ताव पर सभा में विस्तृत चर्चा हुई।
इस संबंध में बैलेट पेपर के माध्यम से कराई गई वोटिंग में 95 प्रतिशत से अधिक सदस्यों ने कॉर्पस फंड से लिफ्ट की मरम्मत कराने के पक्ष में सहमति व्यक्त की। इस मौके पर आशीष गोयल, अमित मिश्रा, भरत अग्रवाल, देवेंद्र कुमार, अचल मिश्रा, सुमेधा शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।