Ghaziabad: रेस्टोरेंट-होटल में खाना स्वादिष्ट, लेकिन पानी दूषित; जांच के लिए अब एक महीने तक चलेगा विशेष अभियान
पानी की गुणवत्ता को कायम रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इससे पूर्व जांच रिपोर्ट में पाया गया कि शहर के कई क्षेत्रों में लोग दूषित पानी पी रहे हैं। घर स्कूल अस्पताल स्वीमिंग पूल और आरओ प्लांट तक का पानी जांच में फेल मिल रहा है। पानी में टीडीएस की मात्रा मानक से अधिक मिल रही है। सीवर का पानी भी जांच में पाया गया है।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। जिले के शहरी और देहात क्षेत्रों में संचालित रेस्टोरेंट में ग्राहकों को खाना बेशक स्वादिष्ट परोसा जा रहा हो, लेकिन पानी दूषित दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट में पता चला है कि अधिकांश रेस्टोरेंट, होटल, ढ़ाबे और बार में आपूर्ति होने वाले स्वच्छ पेयजल की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है।
इसकी रोकथाम एवं लोगों को बीमार होने से बचाने के लिए पेयजल के नमूने लेकर जांच को भेजे जाएंगे। करीब डेढ़ हजार ऐसे रेस्टोरेंट,होटल,ढ़ाबे और बार में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाकर पानी के सैंपल भरेंगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने पांच टीमों का गठन किया है।
पानी की गुणवत्ता को कायम रखने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। इससे पूर्व जांच रिपोर्ट में पाया गया कि शहर के कई क्षेत्रों में लोग दूषित पानी पी रहे हैं। घर, स्कूल, अस्पताल, स्वीमिंग पूल और आरओ प्लांट तक का पानी जांच में फेल मिल रहा है। पानी में टीडीएस की मात्रा मानक से अधिक मिल रही है। सीवर का पानी भी जांच में पाया गया है। पिछले पांच महीनों में लिए गए 687 में से 172 नमूने जांच में फेल मिल चुके हैं।
इनके सैंपल हो चुके हैं फेल
एंजल पिंक बैंक्वेट, कौशांबी
बंटो आरओ प्लांट, बिहारी पुरा
गौरव पानी का प्लांट आकाश नगर इंद्रगढ़ी
राजेंद्र सिंह व सुरेश पाल का स्वीमिंग पूल क्रासिंग विहार लोनी
गज्जू मास्टर स्वीमिंग पूल फ्रेंडस कालोनी मुरादनगर
डा.केएन मोदी ग्लोबल स्कूल ,निकट रेलवे क्रासिंग मोदीनगर
हैबीटेट क्लब (स्वीमिंग पूल), निकट स्टेडियम गेट नंबर-एक नेहरू नगर
न्यू मदन स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, शास्त्रीनगर
अल अफगान रेस्टोरेंट हापुड़ रोड़ इंद्रगढ़ी
राज भोग फैमिली रेस्टोरेंट, गोविंदपुरम
रूद्राश वाटर सप्लाई, इंद्रगढ़ी
विशाल वाटर सप्लाई, इंद्रगढ़ी
एमके मित्तल वाटर सप्लाई बागू, विजयनगर
क्या बोले सर्विलांस अधिकारी?
दूषित पानी पीने से पेट में संक्रमण हो जाता है। इससे हेपेटाइटिस ए,बी,सी होने की संभावना रहती है। डायरिया हो जाता है। स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को लेकर नगर निकायों को ठोस प्रयास करने चाहिए। बीमारी से बचने को पानी को उबालकर पीना चाहिए। तबीयत खराब होने पर अस्पताल में संपर्क करना चाहिए। खाद्य सुरक्षा विभाग से पंजीकृत रेस्टोरेंट,होटल,ढ़ाबे और बार की सूची ली गई है। एक महीने तक अभियान चलाकर पानी के सैंपल लिये जाएंगे। नमूने फेल होने पर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए प्रशासन, नगर निगम और जीडीए को पत्र भेजकर खराब पानी की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया जायेगा।
- डॉ. आरके गुप्ता, जिला सर्विलांस अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।