Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Fire: 2 अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े 16 वाहन जले, सीढ़ी लगाकर बचाए गए कई लोग; दंपती की हालत गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 08:36 AM (IST)

    लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार में एमएम रोड पर एक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े वाहनों में बीती रात आग लग गई। आग लगने से पीछे के एक अपार्टमेंट में खेड़ वाहन भी आग की चपेट में आग गए और 16 वाहन जल कर राख हो गए। आग लगने से अपार्टमेंट में धुएं और हीट से ऊपर घरों में लोग फंस गए।

    Hero Image
    2 अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े 16 वाहन जले।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार में एमएम रोड पर एक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े वाहनों में बीती रात आग लग गई। आग लगने से पीछे के एक अपार्टमेंट में खेड़ वाहन भी आग की चपेट में आग गए और 16 वाहन जल कर राख हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने से अपार्टमेंट में धुएं और हीट से ऊपर घरों में लोग फंस गए, जिन्हें सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा गया था।

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का कहना है, 'पार्किंग में गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली थी। हमें ऊपरी मंजिल पर लोगों के फंसे होने की भी सूचना मिली थी। आग बेसमेंट में फैल गई थी। अग्निशमन अभियान और बचाव कार्य किए गए...आसपास घटना में 12 दोपहिया और 4 चार पहिया वाहन जल गए। अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।' वहीं, अपार्टमेंट में फंसे लोगों को सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad: राजनगर एक्सटेंशन में बनेगा सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, बुजुर्गों को अकेलेपन से मिलेगा छुटकारा

    comedy show banner
    comedy show banner