Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, नोएडा-मेरठ और हापुड़ से मंगवाई दमकल की गाड़ियां

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 09:51 AM (IST)

    गाजियाबाद के साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र स्थित गत्ता कारखाना में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर 6 गाड़ियां रवाना कर दीं लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने के बाद मेरठ हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर से भी दो-दो फायर की गाड़ियां मंगाई गई हैं।

    Hero Image
    गाजियाबाद में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद के साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र स्थित गत्ता कारखाना में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर 6 गाड़ियां रवाना कर दीं, लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने के बाद मेरठ, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर से भी दो-दो फायर की गाड़ियां मंगाई गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएफओ राहुल पाल सिंह का कहना है कि पांच घंटे से अधिक समय से आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है। अभी आग पर काबू पाने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग सकता है।

    उन्होंने बताया कि कारखाना काफी बड़ा है और इसमें दमकल की गाड़ियां घुस नहीं पा रही थी, जिस कारण क्रेन से दीवार को तोड़ा कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। गत्तों के बड़े-बड़े रोल पर लगातार पानी की बौछार के बाद भी आग नहीं बुझ रही है। कारण इन्हें एक-एक कर बाहर निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग कैसे लगी इसके कारणों की पड़ताल की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: कहीं चबाया हाथ, कहीं एंटी रेबीज क्लीनिक पर किया हमला... आवारा कुत्तों के आतंक से गाजियाबाद में लोग खौफजदा