Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां
गाजियाबाद में मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। गत्ता कारखाने में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियों सहित टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। साथ ही टीम की ओर से आग पर काबू पाने के लिए और दमकल की गाड़ियों की मांग की है।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद में मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। गत्ता कारखाने में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
दमकल कर्मी के अनुसार, मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र से एक गत्ते के कारखाने में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वैशाली, कोतवाली और साहिबाबाद से आठ फायर की गाड़ियों मौके पर भेजा गया है जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
साथ ही दमकल कर्मी ने बताया कि कारखाने में बड़ी मात्रा में गत्ता और अन्य ज्वलनशील वस्तुओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिसको देखते हुए आग बुझाने के लिए और फायर की गाड़ियों की मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।