Ghaziabad में नई टाउनशिप के लिए जमीन का बैनामा, किसानों की होगी बल्ले-बल्ले
गाजियाबाद में हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना के लिए दो और किसानों ने जीडीए को अपनी जमीन बेची है। राजनगर के अभय सिंघल और शाहपुर के किरणपाल त्यागी ने जमीन के बैनामे किए जिसके बदले उन्हें मुआवजा मिला। जीडीए इस योजना को धरातल पर लाने के लिए प्रयासरत है और अन्य किसानों से भी बातचीत जारी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में हरनंदीपुरम नई टाउनशिप योजना को लेकर दो अन्य किसानों ने जीडीए के पक्ष में अपनी जमीन के बैनामे किए। अभी तक इस योजना को लेकर संबंधित गांव के तीन किसान अपनी जमीन के प्राधिकरण के पक्ष में बैनामे कर चुके हैं।
जीडीए की महत्वाकांक्षी योजना हरनंदीपुरम को धरातल पर उतारने की मुहिम जारी है। राजनगर निवासी अभय सिंघल ने ग्राम चंपत नगर के खसरा संख्या 270 के रकबा 0.1420 जमीन का बैनामा जीडीए के पक्ष में किया। प्रतिकर के तौर पर उन्हें 45 लाख 89 हजार 440 रुपये का भुगतान किया गया।
इसके अलावा शाह पुर निज मोरटा निवासी किरणपाल त्यागी द्वारा ग्राम शमशेर के खसरा संख्या 837 के रकबा 0.3455 जमीन को जीडीए के पक्ष में बैनामा किया गया। किसान परिवार को प्रतिकर के तौर पर एक करोड़ 86 लाख 84 हजार 640 रुपये का भुगतान किया गया।
जीडीए के पक्ष में योजना से प्रभावित तीन परिवारों के द्वारा बैनामें किए हैं। इससे पूर्व रूबी निवासी गांव नगला फिरोजपुर मोहनपुर ने खसरा संख्या 364 का बैनामा किया था। जीडीए की ओर से अन्य किसानों से भी भूमि क्रय को लेकर वार्ता की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।