Ghaziabad: यूपी गेट पर जुटे किसानों ने किया हवन, दिल्ली में प्रवेश की कोशिश हुई फेल; किया गया डायवर्जन
गाजियाबाद स्थित दिल्ली के बार्डर पर महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में यूपी गेट पर बड़ी संख्या में किसान जुटे। किसानों ने यूपी गेट पर हवन किया फिर दिल्ली की ओर कुच किया। किसानों को हवन के मद्देजनर पुलिस ने मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की थी।किसान पिछले चार साल से यूपी गेट पर महात्मा गांधी की जयंती पर यूपी गेट पर हवन करते हैं।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गाजियाबाद स्थित दिल्ली के बार्डर पर महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में यूपी गेट पर बड़ी संख्या में किसान जुटे। किसानों ने यूपी गेट पर हवन किया, फिर दिल्ली की ओर कुच किया। किसानों को हवन के मद्देजनर पुलिस ने मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की थी।
भारी सुरक्षा बल के बीच हुआ हवन
बता दें कि किसान पिछले चार साल से यूपी गेट पर महात्मा गांधी की जयंती पर यूपी गेट पर हवन करते हैं। सोमवार सुबह 9 बजे से यूपी गेट पर किसान जुटने शुरू हो गए। किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां पहले से ही पुलिसकर्मियों की तैनात की गई थी।
पुलिस ने डायवर्ट किया यातायात
वहीं, यातायात पुलिस ने लिंक रोड से यूपी गेट की ओर आने वाले वाहनों को डॉ. बर्मन रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया। यूपी गेट से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस में भी यूपी गेट पर बैरिकेडिंग की हुई थी।
यह भी पढ़ें: PM को मिले उपहार खरीदने का मौका, नीलामी में शामिल होने के लिए करना होगा ये काम; 100 से लेकर 64 लाख तक के गिफ्ट
यूपी गेट पर हवन के बाद किसानों ने दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।इसके बाद किसान फिर से यूपी गेट पर जमा हो गए। किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम भी तैनात है।
आगे भी करते रहेंगे हवन: किसान नेता
किसानों का कहना है कि यूपी गेट पर उन्होंने एक साल से अधिक समय तक धरना दिया है। साल 2018 में उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोका गया था। जिस वजह से वह यहां पर हर साल महात्मा गांधी की जंयती पर हवन करते हैं। आगे भी वह हवन करते रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।