ईरान में फंसे लोनी के छात्र को छूकर निकली मौत, केंद्र सरकार से लगाई गुहार
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के कारण गाजियाबाद के लोनी निवासी एक छात्र के परिवार को चिंता हो रही है जो ईरान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। छात्र के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने हॉस्टल के पास मिसाइल गिरने की जानकारी दी जिससे परिवार दहशत में है।
संवाद सहयोगी, जागरण, लोनी। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव से ईरान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे गाजियाबाद के लोनी निवासी छात्र के परिवार की चिंता बढ़ गई है। स्वजन रोजाना बातचीत कर फोन पर जानकारी ले रहे हैं।
लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर की उत्तरांचल सोसाइटी में मोहम्मद अली परिवार सहित रहते हैं। परिवार में पत्नी रानी, बेटा रिजवान हैदर, मो. जमा, बेटी यासमीन, मरियम व हुदा हैं।
कब ईरान गया था छात्र?
मोहम्मद अली ने बताया कि उनका बेटा रिजवान हैदर एक नवंबर 2024 को मेडिकल की पढ़ाई के लिए ईरान गया हुआ है और तेहरान स्थित छात्रावास में रह रहा है। उसने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे ईरान से बेटे का फोन आया कि होस्टल के पास एक मिसाइल गिरने से जोरदार धमाका हुआ है। शुक्र है कि इस दौरान मैं बाहर से खाना लेकर हास्टल लौट रहा था। तभी फिर से जोरदार धमाका हुआ और ऐसा लगा कि मौत छू कर निकल गई।
सुरक्षा को लेकर पीएम से लगाई गुहार
पीड़ित के स्वजन ने बताया कि बेटा ईरान में हुए धमाके की दहशत के साये में जी रहा है। बार बार सोच रहे हैं कि ईरान में पढ़ाई कर रहे रिजवान की जान को किसी तरह का खतरा न हो।
उन्होंने कहा, "हम वहां से अपने बेटे को निकालने के लिए बहुत चिंतित हैं। न तो हम सो पा रहे हैं और न ही कुछ खा पा रहे हैं, क्योंकि हमें अपने बच्चे की चिंता है। हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि वो हमारे बच्चे को संकट से निकालें।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।