गाजियाबाद ने पूरे यूपी में फिर पाई ये बड़ी कामयाबी, प्रदेश में मिला लगातार दूसरा स्थान
गाजियाबाद ने निर्यात के मामले में अपनी पकड़ मजबूत की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले से 14949 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ जो पिछले वर्ष से अधिक है। एम ...और पढ़ें

शाहनवाज अली, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में निर्यात के मामले में गाजियाबाद ने अपनी पकड़ और मजबूत की है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन (फियो) की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में जिले से कुल 14,949 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ, जो गत वर्ष की तुलना में 13,420 करोड़ रुपये से अधिक है।
जिला लगातार दूसरे वर्ष भी प्रदेश में दूसरे स्थान पर कायम है। इस उपलब्धि में एमएसएमई (लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम) इकाइयों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
जिले में करीब 27 हजार एमएसएमई इकाइयां है, जिनमें करीब एक हजार छोटी-बड़ी निर्यातक इकाइयां हैं, जो एशियाई देशों के अलावा यूरोप और खाड़ी देशों में विभिन्न उत्पादों का निर्यात कर रही हैं।
निर्यात होने वाले मुख्य उत्पाद
गाजियाबाद से सबसे ज्यादा फ्रोजन मीट, इंजीनियरिंग गुड्स, टैक्सटाइल, हैंडक्राफ्ट, इलेक्ट्रानिक उत्पाद, आटो पार्ट्स और डेयरी उत्पाद आदि निर्यात किए जा रहे हैं। एशिया के विभिन्न देशों के अलावा यूरोप और खाड़ी देशों में यहां के उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है।
बोले निर्यातक
सरकारी नीतियों और बेहतर लॉजिस्टिक सुविधाओं के कारण गाजियाबाद का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। आने वाले समय में बड़े निवेश की उम्मीद है।
महेश सिंघल, निर्यातक टैक्सटाइल
यूरोप और खाड़ी देशों में गाजियाबाद के इंजीनियरिंग गुड्स के उत्पादों की मांग दोगुनी हो गई है। यही वजह है कि निर्यात आर्डर तेजी के साथ बढ़े हैं।
राकेश गुप्ता, निर्यातक इंजीनियरिंग गुड्स
शासन से निर्यातकों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही समय-समय पर निर्यात बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में बेहतर निर्यात का प्रयास किया जा रहा है।
श्रीनाथ पासवान, जिला उद्योग केंद्र
गाजियाबाद की मजबूती की प्रमुख वजह
दिल्ली से नजदीकी
- बेहतर सड़क और ट्रांसपोर्ट नेटवर्क
- इंडस्ट्रियल एरिया में बढ़ता निवेश
- स्किल्ड वर्कफोर्स की उपलब्धता
निर्यात (2024-25): 14,949 करोड़ रुपये
निर्यात (2023-24): 13,420 करोड़ रुपये
प्रदेश में जिले की रैंक : द्वितीय
निर्यातकों को को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधाएं बढ़ने पर गाजियाबाद न केवल अपनी स्थिति मजबूत रखेगा, बल्कि विभिन्न उत्पादों के निर्यात में नंबर एक बनकर उभरेगा।
- एमएसएमई इकाइयों से वर्ष 2024-25 में विभिन्न उत्पादों का निर्यात
- उत्पाद - निर्यात से प्राप्त होने वाली धनराशि हजार करोड़ रुपये में
- बोनलेस मीट फ्रोजन - 49212073634.00
- अन्य पशु मीट फ्रोजन - 3705218531.00
- बोनलेस मीट फ्रेश - 1756245366.00
- लौह बार एंड राड एवं अन्य - 4291023375.00
- गैर-जस्ती उत्पाद - 4061707674.00
- अन्य प्रकार के चमकीले लौह बार - 3460598327.00
- इलेक्ट्रानिक उत्पाद - 3395654877.00
- खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध अन्य दवाएं - 1933743482.00
- अन्य उत्पाद - 1725191026.00
- मक्खन - 1580905934.00
- विविध निर्यात 74365525376.00
- कुल निर्यात मूल्य 149487887602.00

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।