Ghaziabad News: पंचशील प्राइमरोज सोसायटी में फिर फंसी लिफ्ट, एक हफ्ते के अंदर तीसरी घटना
गाजियाबाद की पंचशील प्राइमरोज सोसायटी में टावर-11 की लिफ्ट तीसरी बार फंस गई जिसमें बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग सहित आठ लोग सवार थे। निवासियों में दहशत है क्योंकि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। निवासियों का आरोप है कि मेंटिनेंस चार्ज देने के बावजूद मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और लिफ्टें खराब हैं। पिछले एक महीने से सोसायटी में मैनेजर भी नहीं है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित पंचशील प्राइमरोज सोसायटी में बृहस्पतिवार सुबह 9:45 बजे टावर-11की लिफ्ट तीसरी बार फंस गई। लिफ्ट में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सहित करीब आठ लोग सवार थे। करीब 30 मिनट लोग लिफ्ट में ही फंसे रहे।
सोसायटी निवासी प्रशांत चौधरी ने बताया कि यह कोई नई घटना नहीं है। बीते शनिवार और मंगलवार को भी लिफ्ट अचानक बीच में ही रुक गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं। निवासियों ने बताया कि सोसायटी की अधिकांश लिफ्टों में ओवरलोड सेंसर काम नहीं कर रहे हैं।
बेसमेंट में सीवर का पानी रिसने से कई लिफ्टों के पिट में पानी भर गया है, जिससे उनकी स्थिति और भी खतरनाक हो गई है। टावर-10 और 11 की ज्यादातर लिफ्टें बंद पड़ी हैं, जबकि जो चल रही हैं, वे भी कभी भी बीच में फंस जाती हैं।
निवासियों का आरोप है कि मेंटिनेंस चार्ज देने के बावजूद उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जगह-जगह सीवर का पानी बहता रहता है और लिफ्टें लगातार खराब रहती हैं। सफाईकर्मियों को समय पर वेतन न मिलने के कारण अक्सर वे हड़ताल पर चले जाते हैं। पिछले एक महीने से सोसायटी में मैनेजर भी नहीं है।
एओए अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि लिफ्ट के सेंसर में समस्या आने के कारण लिफ्ट बंद हो गई थी। जिसके बाद टीम द्वारा लिफ्ट ठीक करके सुचारू कर दी गई थी। जो लिफ्ट बंद हैं, उनका काम भी आज से शुरू करा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।