Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद की 463 में 167 शराब और भांग की दुकानें महिलाओं के हाथ, जानिए क्या है पूरा मामला

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देशी शराब कंपोजिट मॉडल शॉप और भांग की दुकानों की ई-लाटरी के माध्यम से लाइसेंस आवंटन की प्रक्रिया पूरी हुई। इस प्रक्रिया में लगभग 33 प्रतिशत लाइसेंस महिलाओं को आवंटित किए गए। कुल 463 दुकानों में से 167 दुकानों के बिक्री लाइसेंस महिलाओं के नाम पर आवंटित हुए। इसके बाद भी भांग की एक दुकान का आवंटन नहीं हो सका।

    By Pooja Tripathi Edited By: Pooja Tripathi Updated: Fri, 07 Mar 2025 06:23 PM (IST)
    Hero Image
    शराब की दुकानों के आवंटन को लेकर ई-लाटरी के दौरान मंच पर जिलाधिकारी दीपक मीणा व विभागों के अधिकारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मौका था जिले में देशी शराब, कंपोजिट, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों की ई-लाटरी से आवंटन का।

    नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में करीब दो हजार से अधिक आवेदकों की 463 दुकानों के लाइसेंस के लिए भीड़ जमा थी।

    लगभग 33 प्रतिशत लाइसेंस महिलाओं को

    आवेदकों में महिलाओं की संख्या भी कम नहीं रही। यही वजह रही कि जब ई-लाटरी से आवंटन प्रक्रिया आरंभ हुई तो 463 में 167 दुकानों के बिक्री लाइसेंस महिलाओं के नाम हुए।

    संसद में भले ही महिलाओं का प्रतिनिधित्व 33 प्रतिशत के कोटे को छू न पाया हो, लेकिन जिले में हुई भांग, देशी शराब और मॉडल शॉप व कंपोजिट शॉप की ई-लाटरी में लाइसेंस हासिल करने के इस आंकड़े के करीब पहुंच गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भांग की भी दो दुकानों का लाइसेंस महिलाओं को

    ई-लाटरी के लिए विभिन्न श्रेणी के लिए 12,037 आवेदन मिले थे, जिसके लिए बृहस्पतिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में जिले के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव अमृत अभिजात व डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में देशी शराब की 214 दुकानों में 67, कंपोजिट शॉप (बीयर व विदेशी शराब) की 192 में 52, मॉडल शॉप की 43 में 16 और भांग की 13 दुकानों में से दो महिलाओं को लाइसेंस प्राप्त हुए हैं।

    डासना देहात की दुकान का नहीं हो सका आवंटन

    भांग की डासना देहात की दुकान का आवंटन नहीं हो सका है। यह संख्या कुल आवंटित लाइसेंस के करीब 33 प्रतिशत है।

    आवंटियों की सूची को वेबसाइट https://ghaziabad.nic.in/ पर अपलोड करने के साथ ही जिला आबकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया।

    इस दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, डीसीपी सिटी राजेश कुमार आवंटन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहे।

    आबकारी विभाग का कोष लबालब, 96 करोड़ 63 लाख से अधिक जमा

    दुकानों की संख्या
    प्राप्त आवेदन जमा धनराशि रुपये में
    देशी 214 5,014 53 करोड़ 10 लाख रुपये
    कंपोजिट 192 5,900 32 करोड़ 59 लाख 10 हजार रुपये
    मॉडल 43 1,083 10 करोड़ 83 लाख रुपये
    भांग 14 45 11 लाख 25 हजार रुपये
    कुल 463 12,037 96 करोड़ 63 लाख 35 हजार रुपये