Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue: गाजियाबाद में 24 घंटे में डेंगू के पांच मरीज मिले, नौ दिन में छह सौ घरों में मिला लार्वा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:35 AM (IST)

    गाजियाबाद में डेंगू के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है पिछले 24 घंटों में पांच नए मामले सामने आए हैं। खोड़ा अकबरपुर बहरामपुर वेब सिटी और शालीमार गार्डन में मरीज पाए गए हैं जिससे कुल संख्या 71 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने डोर-टू-डोर सर्वे शुरू कर दिया है और लार्वा मिलने पर जुर्माने का प्रस्ताव है।

    Hero Image
    24 घंटे में डेंगू के पांच मरीज मिले, संख्या पहुंची 71 पर

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। वर्षा के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी हैं। 24 घंटे में डेंगू के पांच नये मरीज मिले हैं। खोड़ा, अकबरपुर बहरामपुर, वेब सिटी और शलीमार गार्डन में पांचों मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 71 पर पहुंच गई है। इनमें से आठ मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले पांच दिन में डेंगू के 20 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने डोर टू डोर सर्वे बढ़ा दिया है। जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा के अनुसार पिछले नौ दिन में छह सौ घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला है। लार्वा नष्ट कराने के साथ संबंधित को नोटिस थमाया गया है।

    नोटिस में चेतावनी दी गई है कि दोबारा लार्वा नहीं मिलना चाहिए। यदि मिला तो जुर्माना संभव है। उधर डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने पर संबंधित पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाये जाने का प्रस्ताव डीएम स्तर पर लंबित है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सख्ती हो सकेगी।

    दरअसल लोग छत और घरों में पानी एकत्र न होने देने को लेकर गंभीर नहीं है। इसी के चलते डेंगू फैलता है। एसी और कूलर की सफाई में भी लोग लापरवाही बरतते हैं। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने जिला अस्पतालों के साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचने वाले बुखार के मरीजों की डेंगू जांच अनिवार्य कर दी गई है।

    रिपोर्ट के अनुसार पांच अगस्त को डेंगू के तीन,छह अगस्त को पांच, सात अगस्त को दो, आठ अगस्त को पांच और नौ अगस्त को पांच नए मरीज मिलने पर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू मच्छर का लार्वा ट्रेस करते हुए उसे नष्ट करने और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव तेज कर दिया गया है।

    यह सावधानी बरतें

    डेंगू का मच्छर (एडीज) स्वच्छ एवं रूके पानी मे पैदा होता है। घरों में कूलर में पानी को निकाल दें, छत की टंकियों पर ढक्कन अवश्य होना चाहिये।छत पर जमा वर्षा का पानी निकाल दें। गमले, पक्षियों के पानी पीने को रखे हुऐ पोट में एडीज मच्छर के लार्वा न पनपने पायें।

    छतों एवं खुले में रखे हुए बेकार और पुराने टायर, टूटे-फूटे बर्तनों की सफाई जरूर करें। लम्बे समय के लिये घर से बाहर जा रहे हैं, तो बाथरूम इत्यादि में रखी हुई बाल्टी और टब को पलट कर रखें।डेंगू का मच्छर दिन में काटता है।

    फुल स्लीव के ही कपड़े पहने और पैरों को ढक कर रखें। आसपास पानी जमा न होने दें।घर के आस-पास गन्दगी होने पर पार्षद और ग्राम प्रधान से संपर्क करके साफ-सफाई व्यवस्था कराने के लिए कहें।

    बुखार होने पर केवल पैरासिटामोल का उपयोग करें एवं कोई भी अन्य दर्द निवारण दवा जैसे डिस्प्रिन, ब्रूफिन इत्यादि दवाओं का सेवन न करें।चिकित्सक से परामर्श कर जांच करायें।जिला एमएमजी चिकित्सालय परिसर में स्थित आईडीएसपी लैब पर डेंगू, मलेरिया की जांच निश्शुल्क होती है।