Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज, एक दिन में ओपीडी में पहुंचे 605 बीमार बच्चे

    गाजियाबाद के सरकारी अस्पतालों में बारिश के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में जांच तेज हो गई है। विजयनगर का एक मरीज एमएमजी अस्पताल में भर्ती हुआ जबकि संजयनगर अस्पताल में स्वर्णजयंती पुरम के एक छात्र में डेंगू पाया गया। उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है खासकर बच्चों में।

    By Madan Panchal Edited By: Rajesh Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:24 PM (IST)
    Hero Image
    गाजियाबाद के सरकारी अस्पतालों में बारिश के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता,गाजियाबाद। वर्षा के बाद अब सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीज पहुंचने लगे हैं। एमएमजी के अलावा संयुक्त अस्पताल में डेंगू की जांच तेज कर दी गई है। जिला एमएमजी अस्पताल की फिजिशियन की ओपीडी में डेंगू का पहला मरीज पहुंचा है। सीएमएस डा. राकेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज को भर्ती करने की जगह दवाएं देकर घर भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरीज विजयनगर क्षेत्र का रहने वाला है। इसके अलावा संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में बुखार की शिकायत पर पहुंचे एक छात्र की जांच कराने पर डेंगू पाजिटिव आई। छात्र स्वर्णजयंती पुरम का रहने वाला है। दवा देकर घर आराम करने की सलाह दी गई है।

    इसके साथ ही उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दोनों जिला अस्पतालों की ओपीडी में मंगलवार को 605 बीमार बच्चे पहुंचे। इनमें से 11 से अधिक बच्चों को भर्ती किया गया है। सात मरीजों को बुखार तेज होने पर डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है। ओपीडी में कुल 3649 मरीज पहुंचे।

    इनमें 1706 महिला,1286 पुरूष, और 373 बुजुर्ग पहुंचे। बुखार के 378 मरीजों में 59 बच्चे शामिल रहे। फिजिशियन डा. संतराम वर्मा की सलाह है कि पेट दर्द और बुखार होने पर चिकित्सक को जरूर दिखाएं। बाहर का खाना कतई न खायें। पेय पदार्थों का सेवन अधिक करें। उनका कहना है कि बुखार और उल्टी दस्त के अधिकांश मरीज बाहर से खाना खाने के बाद ओपीडी में पहुंच रहे हैं।