5G सिम अपग्रेड के नाम पर महिला से 18.48 लाख की साइबर ठगी, ई-सिम एक्टिवेशन के बहाने हाइजैक किया मोबाइल
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में आरती कौल 4जी सिम को 5जी में अपग्रेड कराने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गईं। ठगों ने ई-सिम एक्टिवेट कर उनके दो खातों से 18.48 लाख रुपये निकाल लिए। महिला को एयरटेल के नाम से कॉल आया था और ओटीपी साझा करने के बाद यह ठगी हुई। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। इंदिरापुरम निवासी आरती कौल को 4जी सिम की जगह 5जी सिम अपग्रेड करने के बहाने साइबर ठग ने झांसे में लेकर ठगी की है। पीड़िता का 4जी सिम ई सिम में अपग्रेड करने के दौरान ठग ने अपने मोबाइल पर ई सिम एक्टीवेट कर लिया। इसके बाद उनके दो बैंक खातों से 18.48 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।
कुछ मिनटों में नंबर बंद हो गया
पीड़िता के पास 29 अगस्त की दोपहर करीब एक बजे एयरटेल कंपनी के नाम से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनका सिम 4जी से 5जी अपग्रेड किया जाना है। उन्होंने सहमति जताई तब उनके पास एक ओटीपी आया। इस दौरान उनकी मोबाइल पर काॅल चालू रही। काॅल के दौरान ही उनके मोबाइल पर ई सिम एक्टिवेशन से जुड़ा ओटीपी आया और कुछ मिनटों में उनका नंबर बंद हो गया।
फिर नया सिम दिया गया
ठग ने वही ओटीपी इस्तेमाल कर उनका नंबर अपने कंट्रोल वाले मोबाइल पर रजिस्टर्ड करा लिया जबकि महिला के मोबाइल में मौजूद बंद हो गया। मोबाइल नंबर होने के बाद 31 अगस्त को आरती कौल एयरटेल ऑफिस पहुंची। उन्हें नया सिम दिया गया लेकिन 24 घंटे में नया सिम चालू नहीं हुआ। उहोंने दो सितंबर को फिर एयरटेल स्टोर जाकर समस्या बताई। उन्हें फिर नया सिम दिया गया, लेकिन वह भी चालू नहीं हुआ।
...लेकिन सिम एक्टीवेट नहीं हुआ
ऐसे ही दो बार और नया सिम दिया गया, लेकिन सिम एक्टीवेट नहीं हुआ। कई बार प्रयास के बाद आखिरकार उनके मोबाइल पर सिम एक्टीवेट हुआ और दूसरे मोबाइल पर चल रहा ई सिम बंद किया गया। महिला ने इसी दौरान अपने बैंक खातों को ऑनलाइन देखना चाहा तो उसमें भी पंजीकृत मोबाइल नंबर का मैसेज उनके पास नहीं आने की वजह से वह खाता देख नहीं पाईं।
दो बैंक खातों में लगी सेंध
इसके बाद वह बैंक गईं। बैंक में जाने पर उन्हें पता चला कि उनके खाते से कई बार में धनराशि निकाली गई है। उनके एक्सिस बैंक खाते से 11.98 लाख रुपये और एचडीएफसी बैंक खाते से 6.50 लाख रुपये निकाले गए हैं। पीड़िता ने परेशान होकर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।