Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: एपीके फाइल भेज वकील का मोबाइल किया हैक, खाते से निकाले 6.42 लाख रुपये

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:53 AM (IST)

    गाजियाबाद में एक अधिवक्ता को साइबर ठगों ने ई-चालान के नाम पर एपीके फाइल भेजकर 6.42 लाख रुपये की चपत लगाई। अधिवक्ता के क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया और 13 मिनट में खाते से पैसे निकाल लिए गए। साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों ने अनजान एपीके फाइल से सतर्क रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    साइबर अपराधी की सांकेतिक तस्वीर। फोटो सौजन्य- जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने घूकना मोड़ निवासी अधिवक्ता का मोबाइल हैक कर खाते से 6.42 लाख रुपये निकाल लिए। अधिवक्ता मोबाइल पर ठगों ने एक एपीके फाइल भेजी थी। क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। उनकी शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घूकना मोड़ निवासी अधिवक्ता ओमशरण गोस्वामी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 27 अगस्त को ई चालान के नाम से एपीके फाईल भेजी गई। उस पर क्लिक करने के कुछ ही देर बाद उनका मोबाइल हैक हो गया।

    छह सितंबर को साइबर ठगों ने उनके खाते से सात बार में 6.42 लाख रुपये अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए। ठगों ने दो बजकर 57 मिनट से तीन बजकर 10 मिनट के बीच में सारी धनराशि सिर्फ 13 मिनट में निकाली है। परेशान होकर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

    अनजान नंबर से आई एपीके फाइल से रहें सतर्क

    जानकारों का कहना है कि एपीके फाइल जैसे ही इंस्टाल होती है, वैसे ही मोबाइल का कंट्रोल साइबर ठग के पास पहुंच जाता है। उसके बाद ठग मोबाइल से जुड़े बैंक खातों की छानबीन करता है और ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर लेता है। कुछ मामलों में मोबाइल पर मैसेज भी काफी समय बाद पहुंचता है।