Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad : महाशिवरात्रि पर पुलिस बल ने ली राहत की सांस, रेलवे ने किया ये काम

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 26 Feb 2025 11:06 PM (IST)

    पिछले कई दिनों से गाजियाबाद जंक्शन पर आने-जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ थी और ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों में काफी मारामारी थी। खासकर गोमती और श्रमजीवी एक्सप्रेस में यात्रियों को हर दिन कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेनों में चढ़ना पड़ रहा था। महाशिवरात्रि पर बुधवार को महाकुंभ के अंतिम स्नान के साथ ही रेलवे अधिकारियों के साथ पुलिस बल ने राहत की सांस ली है।

    Hero Image
    रेलवे अधिकारियों के साथ पुलिस बल ने राहत की सांस ली है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद रेलवे अफसरों ने आनन-फानन में गाजियाबाद जंक्शन की सुरक्षा बढ़ा दी थी। यहां आरपीएफ के जवानों और दूसरे जिलों में तैनात अफसरों को तैनात किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कई दिनों से गाजियाबाद जंक्शन पर आने-जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ थी और ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों में काफी मारामारी थी। खासकर गोमती और श्रमजीवी एक्सप्रेस में यात्रियों को हर दिन कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेनों में चढ़ना पड़ रहा था।

    पुलिस बल ने राहत की सांस ली

    महाशिवरात्रि पर बुधवार को महाकुंभ के अंतिम स्नान के साथ ही रेलवे अधिकारियों के साथ पुलिस बल ने राहत की सांस ली है। बुधवार को जंक्शन पर आने-जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी कम रही। इसके चलते फोर्स को हटा दिया गया है।

    आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह सलूजा ने बताया कि मेरठ व अन्य जिलों में तैनात फोर्स वापस आ गई है। कुछ लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों के निरस्त व विलंबित होने से यात्रियों की संख्या जरूर अधिक रही।

    नई दिल्ली स्टेशन पर हुआ था हादसा

    उल्लेखनीय है कि हाल ही में महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 से अधिक घायल हो गए थे।

    घटना रात करीब साढ़े आठ बजे प्लेटफार्म नंबर 14/15 पर हुई, जब यात्री प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये ट्रेनें नहीं आईं, जिससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई।

    वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस जब प्लेटफार्म पर रुकी तो उसके यात्री भी प्लेटफार्म पर पहुंचने लगे। ऐसे में भीड़ बढ़ गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम न होने से धक्का-मुक्की होने लगी और अचानक भगदड़ मच गई। इससे कुछ लोग प्लेटफार्म पर गिर गए और भीड़ में कुचल गए।

    यह भी पढ़ें : 43 दिन में 15000 ट्रेनें चलाकर रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड... महाकुंभ से वापसी के लिए भी लोगों की भीड़, जानिए आगे का प्लान