Ghaziabad Crime: युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती ने मांगे 10 लाख रुपये, पुलिस ने दबोचा
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में एक युवती ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक को हनीट्रैप में फंसाया और 10 लाख रुपये की मांग की। युवती ने पहले 3.5 लाख रुपये लिए और बाकी रकम के लिए दबाव बना रही थी। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर 40 हजार रुपये बरामद किए हैं। युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में एक युवती ने युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और हनीट्रैप में फंसाकर 10 लाख रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर युवती ने पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपित युवती ने उनसे 3.50 लाख रुपये ले लिए और बाकी रमक की मांग कर रही थी।
मामले में पुलिस ने आरोपित युवती को गिरफ्तार कर उसके पास से हड़पे गए 40 हजार रुपये बरामद किए हैं। शालीमार गार्डन क्षेत्र के राजेंद्र नगर के रहने वाले एक युवक का कहना है कि उनके भाई की इंस्टाग्राम पर साहिबाबाद की रहने वाली युवती उजमा मलिक से दोस्ती हुई थी। दोनों की इंस्टाग्राम पर बातचीत होती थी।
पीड़ित का कहना है कि आरोपित युवती ने उन्हें हनीट्रैप का शिकार बना लिया और 14 जुलाई को युवती उनके घर पहुंची और बदनाम करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की। आरोपित युवती ने दोनों भाइयों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए 3.50 लाख रुपये ले लिए और बाकी रकम जल्दी देने के लिए कहा।
पीड़ित ने मामले की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मुहैया कराई थी। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की गई। इस दौरान आरोपित युवती उजमा मलिक को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपिता ने पूछताछ में बताया कि बाकी रकम उसने खर्च कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।