Ghaziabad Crime: हत्या के केस में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, 2 जुलाई को पार्श्वनाथ सोसायटी के पास हुई थी घटना
गाजियाबाद पुलिस ने गौरव त्यागी हत्याकांड में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि विवाद के दौरान गौरव ने उनकी फोटो खींचने की कोशिश की जिसके चलते उन्होंने हेलमेट से हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों को साहिबाबाद इलाके से गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। पुलिस ने दो जुलाई को पार्श्वनाथ सोसायटी के पास हुई गौरव त्यागी की हत्या में दो वांछित दो आरोपितों को रविवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपित शुभान खान और फैसल उर्फ काजल निवासी संजय कॉलोनी अर्थला हैं। साहिबाबाद नागद्वारा चौराहे के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ गौरव की पत्नी ने आठ जुलाई को हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमे में पीड़िता ने जानकारी दी कि लक्ष्मीनगर दिल्ली के वीथ्रीएस मॉल में काम करने वाले उनके पति गौरव ने दो जुलाई को घर लौटते वक्त अपने दोस्त देवेंद्र राणा को कॉल कर झगड़ा होने की जानकारी दी थी। इसके कुछ देर बाद उन्होंने फिर देवेंद्र को कॉल किया और आरोपितों की गाड़ी का नंबर नोट कराया।
देर रात जब पति घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने कॉल की, लेकिन कॉल किसी ने नहीं उठाई। थोड़ी देर में उनके पास कॉल आया कि उनके पति का शव पार्श्वनाथ सोसायटी के पास मिला है।
एसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि दो जुलाई को उनका आपस में विवाद और गाली-गलौज हो रही थी। बाइक से आ रहे गौरव ने उनको रोका, लेकिन वे नहीं माने तो गौरव ने अपने फोन से फोटो लेकर पुलिस को सूचना देने की बात कही।
इस पर आदिल ने बाइक पर रखे हेलमेट से गौरव के सिर पर वार कर दिया। गौरव लहूलुहान होकर गिर पड़े। एसीपी ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।