Ghaziabad Crime: अमेरिकी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर बताने वाला पति निकला निठल्ला, भाई के साथ मिलकर पत्नी से किया दुष्कर्म; अब जो हुआ...
गाजियाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक अमेरिकी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर बताने वाला पति असल में निठल्ला निकला। शादी के 24 घंटे बाद ही पत्नी को पता चला कि उसका पति मानसिक बीमारी का इलाज करा रहा है। इसके बाद पति और उसके भाई ने मिलकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने कोर्ट में गुहार लगाई है।

विनीत कुमार, गाजियाबाद। अमेरिकी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर के साथ सात फेरे लेने के बाद नवदंपति ने शादी के 24 घंटे बाद ही आपा खो दिया। महिला को ससुराल में पता चला कि उसका पति निठल्ला है और मानसिक बीमारी का इलाज करा रहा है।
महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म
शादी में 50 लाख रुपये खर्च करने के बावजूद ससुराल वालों ने महिला से इनोवा कार और 21 लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर महिला के साथ मारपीट की गई। पीड़िता का आरोप है कि एक दिन उसे खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया गया, जिसके बाद पति और उसके भाई ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
इसके बाद पीड़िता को कई बार ऐसी ही परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। पीड़िता की अर्जी पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी।
लड़के के परिवार ने धोखा देकर करा ली शादी
शादी से पहले लड़की पक्ष को बताया गया कि उनका बेटा अमेरिका की एक मशहूर कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर कार्यरत है और उसे सालाना 18 लाख रुपये का पैकेज मिलता है। इसके सबूत के तौर पर उन्होंने फोटो, बायोडाटा, नियुक्ति पत्र और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज दिखाए। अपनी संपत्ति के तौर पर उन्होंने गाजियाबाद में दो फ्लैट, नैनीताल में आठ बीघा का फार्म हाउस, हरिद्वार में एक स्कूल और मुंबई में दो फ्लैट होने का दावा किया।
फर्जी दस्तावेज दिखाकर शादी को तैयार हुई युवती
इन दस्तावेजों को दिखाकर लड़की पक्ष ने रिश्ते के लिए हामी भर दी। 23 अप्रैल 2022 को दोनों की शादी हो गई। ससुराल पहुंचने के पहले ही दिन लड़की को अपने पति का व्यवहार असामान्य लगा। वह न तो सामान्य तरीके से बात करता था और न ही कोई काम करता था। वह पूरा दिन एक ही जगह बैठा रहता था और सिर्फ हां या न में जवाब देता था।
लड़का मानसिक बीमारी से ग्रसित
लड़की ने जब इस बारे में अपनी सास से बात की तो सास ने चौंकाने वाली जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा काम नहीं करता है और कई साल पहले लगी चोट की वजह से वह गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित है। जिसका इलाज काफी समय से चल रहा है।
नौकरी और संपत्ति के दस्तावेज फर्जी
सास ने यह भी कबूल किया कि शादी से पहले यह बात छिपाई गई थी क्योंकि वे अपने बेटे की शादी अमीर घराने की लड़की से करना चाहते थे। नौकरी और संपत्ति के दस्तावेज फर्जी थे। महिला को ससुराल में फिर से दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा।
पति और देवर पर गैंगरेप का आरोप
पति और देवर पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसकी सास ने उसके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। नशा होने के बाद पति और देवर ने उसके साथ गैंगरेप किया। यह सिलसिला चार-पांच दिन तक चलता रहा।
जनवरी 2023 में युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन ससुराल में उसका उत्पीड़न कम नहीं हुआ। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट में गुहार लगाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।