Ghaziabad Crime: होटल ले जाकर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, कनपटी पर तमंचा लगाकर धमकाया
15 मई की रात किशोरी की मां ने उससे गुमसुम रहने की वजह पूछी तब उसने पूरी बात बताई। अगले दिन पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की लेकिन प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक किशोरी के साथ दो युवकों ने नवयुग मार्केट स्थित एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध करते हुए स्वजन से शिकायत की बात कही तब उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर धमकाया। किशोरी का अश्लील वीडियो भी बनाया गया है।
किशोरी को मोबाइल में वीडियो दिखाकर आरोपितों ने उसे और स्वजन को जान से मारने की धमकी दी इसके बाद मारपीट कर भगा दिया। 15 मई तक किशोरी गुमसुम रहने पर स्वजन ने उससे वजह पूछी तब उसने पूरी बात बताई।
.jpg)
पुलिस आयुक्त से मिला पीड़ित परिवार
16 मई को पीड़ित पिता ने कोतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। सोमवार को पीड़ित पुलिस आयुक्त से मिले इसके बाद कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति के मुताबिक, उनकी 14 वर्षीय बेटी 12 मई को शाम करीब तीन बजे घर का राशन लेने बाजार गई थी। रास्ते में उसे कैला भट्ठा निवासी आसिफ मिला। आसिफ ने उसे राशन दिलाने का झांसा देकर अपने साथ नवयुग मार्केट स्थित होटल ले गया।
हाथ-पैर बांधकर किया दुष्कर्म
होटल के बाहर युवती ने अंदर जाने से मना किया तो आरोपित युवक उसे जबरन अपने साथ अंदर ले गया और फोन कर एक अन्य युवक कैला भट्ठा निवासी गोलू को बुला लिया। इसके बाद आसिफ ने कमरे में ले जाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
कुछ ही देर में गोलू भी होटल में आ गया। इसके बाद उसने किशोरी के हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म किया। गोलू ने किशोरी की अश्लील वीडियो भी बनाई और उसके शरीर पर भी काटा।
गुमसुम रहने लगी थी किशोरी
पीड़िता ने जब विरोध किया तो गोलू ने वीडियो दिखाकर उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उसे एवं स्वजन को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद किशोरी को मारपीट कर भगा दिया। घर आने के बाद किशोरी गुमसुम रहने लगी। पीड़ित के मुताबिक उनकी बेटी को सोमवार को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
शिकायत पर आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- रितेश त्रिपाठी, एसीपी कोतवाली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।