Ghaziabad Crime: दोपहर हो या शाम, महिलाओं से लूट हो रही खुलेआम; सुरक्षा देने में पुलिस नाकाम
Delhi Crime महिला सुरक्षा को प्राथमिकता बताने वाली कमिश्नरेट पुलिस की पकड़ ढीली पड़ रही है। बाइक सवार बदमाशों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि सरेराह म ...और पढ़ें

गाजियाबाद, आयुष गंगवार। Delhi Crime: महिला सुरक्षा को प्राथमिकता बताने वाली कमिश्नरेट पुलिस की पकड़ ढीली पड़ रही है। बाइक सवार बदमाशों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि सरेराह महिलाओं से लूटपाट कर रहे हैं।
जिस समय पुलिस गश्त बढ़ाने का दावा किया जाता है, उसी समय महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर, थाना-चौकी व चेकिंग पोस्ट के पास भी बदमाश वारदात कर भागने में कामयाब हो रहे हैं।
स्कूलों की छुट्टी के समय हो रहीं ज्यादा वारदात
पिछले कुछ समय में स्कूल की छुट्टी के समय ज्यादा वारदात हो रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक सुबह के समय अधिकांश बच्चों को पिता छोड़ने जाते हैं और छुट्टी के समय वे काम पर होते हैं। तब महिलाएं ही स्कूल या बस स्टाप से बच्चों को लेने जाती हैं।
स्कूलों के आसपास भी बड़ी संख्या में महिलाएं होती हैं, जिनका ध्यान बच्चे की ओर होता है और बदमाश इसका फायदा उठाकर भीड़भाड़ वाले स्थान पर भी लूटपाट कर रहे हैं। मौका मिलता है तो स्कूल या बस स्टाप से पहले वारदात करते हैं, नहीं तो स्कूल पहुंचकर चेन पहनी महिलाओं में से एक को चिह्नित कर लेते हैं। स्कूल से चलते ही पीछा कर लूटपाट करते हैं।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: लाखों रुपये की दर्द और संक्रमण निवारण की नकली दवा जब्त, पुलिस ने देर रात दी दबिश; चार गिरफ्तार
दावों तक सिमटी सुरक्षा
एंटी रोमियो स्क्वायड को स्कूलों के आसपास छुट्टी के समय सक्रिय रहने की बात कही जाती है। साथ ही थाना व चौकी पुलिस को भी निर्देश दिए जाते हैं कि इस समय सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहनी चाहिए, लेकिन सुरक्षा सिर्फ दावों तक ही सिमटी मालूम पड़ रही है। यही हाल बाजारों का भी है।
हाल में हुईं कुछ घटनाएं
- - 22 सितंबर को प्रताप विहार में स्कूटी सवार शिक्षिका हिना शर्मा से स्कूल की छुट्टी के बाद चेन लूटी।
- - 18 सितंबर को बाइक सवार बदमाशों ने मोदीनगर में स्कूटी में लात मारकर बीनू को गिरा दिया और चेन लूटकर फरार हो गए थे
- - 17 सितंबर को अंबेडकर रोड पर पूजा से चेन लूट ली थी। वह बेटी तन्वी को स्कूल से लेकर लौट रही थीं।
- - 13 सितंबर को पाश इलाके शास्त्री नगर में बदमाशों ने दीप्ती शर्मा से चेन लूट ली थी, वह बस स्टाप पर बच्चे को लेने जा रही थीं।
- - 24 अगस्त को संजय नगर सेक्टर 23 में बाइक सवार बदमाशों ने सुदेश त्यागी से चेन लूट ली।
- - 21 अगस्त को वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास के प्रीता सनल से चेन लूटी।
- - 16 अगस्त को ज्ञान खंड एक में स्कूल से लौट रहीं तृप्ति से चेन लूटी।
पिछले सप्ताह कवि नगर में तीन लुटेरे पकड़े गए थे। इससे पहले भी बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। कुछ फुटेज में बदमाशों की बाइक के बारे में पता चला है। छानबीन कर जल्द इन मामलों का भी पर्दाफाश करेंगे।
- दिनेश कुमार पी, एडिशनल सीपी।
रिपोर्ट इनपुट- आयुष गंगवार
यह भी पढ़ें- अब गाजियाबाद के पॉश इलाके भी नहीं हैं सुरक्षित! बाइक सवार बदमाशों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर महिला से लूटा iPhone

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।