Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad By-poll: प्रचार का शोर थमा, निगम की टीम ने हटाए बैनर-पोस्टर; 20 नवंबर को 507 बूथों पर डाले जाएंगे वोट

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 08:20 PM (IST)

    गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार थम गया है और नगर निगम की टीम ने बिना अनुमति लगे पोस्टर और बैनर हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता उपाय किए गए हैं ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके।

    Hero Image
    गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर साेमवार शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम गया है।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर साेमवार शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम गया है। इसके साथ ही नगर निगम की टीम ने बिना अनुमति के लगाए पोस्टर, बैनर हटाने का अभियान शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह माह पहले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाकर चुनाव के मैदान में उतारा। अतुल गर्ग ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। चुनाव के मैदान में कुल 14 प्रत्याशी हैं और सबने मतदाताओं को साधने के लिए हरसंभव प्रयास किया।

    23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित

    अब 20 नवंबर को मतदान होना है। अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें, जिससे कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बेहतर हो। इसके लिए घर-घर जाकर लोगों से मतदान की अपील प्रत्याशी और उनके समर्थक करेंगे। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जाएगा।

    507 बूथों पर मताधिकार का होगा प्रयोग

    गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को कमला नेहरू नगर से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। 507 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान कर सकेंगे। उपचुनाव के मद्देनजर लगभग तीन हजार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कमला नेहरू नगर स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर टेंट लगाया गया गया है, बैरिकेडिंग की गई है।

    ईवीएम-वीवीपैट को लेकर मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा

    सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयाेग के निर्देशानुसार उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और वीवीपैट को लेकर मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा, मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के रुकने के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि बुधवार को होने वाले उपचुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

    यह भी पढ़ेंः पूर्व CJI चंद्रचूड़ बनकर बुजुर्ग महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 20 लाख खाते में कराए ट्रांसफर

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Traffic Advisory: घर से बाहर संभलकर निकलें, आज होंगी 500 से ज्यादा शादियां; सड़कों पर लगेगा भारी जाम