Ghaziabad By-election Voting: मतदान केंद्र में मोबाइल लेकर जाने पर रोक, मतदाताओं की बढ़ी परेशानी
गाजियाबाद सदर सीट पर आज मतदान हो रहा है। मतदान केंद्र पर मोबाइल लेकर जाने से रोकने से मतदान में ज्यादा वक्त लग रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने दावा किया था कि मोबाइल जमा करने की सुविधा मतदान केंद्र पर है लेकिन उनका यह दावा सही नही है। मतदान केंद्र पर मोबाइल रखने की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। उपचुनाव के दौरान मतदान करने आ रहे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र पर मोबाइल जमा करने की व्यवस्था नही है, ऐसे में मतदाताओं को वापस लौटना पड़ा रहा है।
कुछ मतदाता अपना मोबाइल अपने साथ मतदान करने आए दूसरे व्यक्ति को देने के बाद मतदान करने जा रहे हैं, जब वह मतदान करके आते हैं तो उनके साथ का व्यक्ति मतदान करने के लिए जाता है। ऐसे में मतदाताओं को मतदान करने के लिए समय भी अधिक लग रहा है।
मतदान केंद्र पर लग रहा ज्यादा वक्त
क्रॉसिंग रिपब्लिक की जीएच-सात सोसायटी में रहने वाली विशालाक्षी आनंद ने बताया कि उनके पति आंनद बैंक में जॉब करते हैं। उनको नौकरी के लिए जाना है, इसलिए उनके साथ मतदान करने के लिए वह इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर आई थीं, यहां पर दोनों के पास मोबाइल था तो गेट पर ही पुलिस ने उनको रोक दिया। मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नही दी।
ऐसे में विशालाक्षी मतदान केंद्र के बाहर मोबाइल लेकर रुकीं और उनके पति अंदर मतदान करने गए, जब वह मतदान करके बाहर आए तो विशालाक्षी मतदान करने के लिए अंदर गयीं, ऐसे में उनको मतदान के लिए अधिक समय लगा। इसी तरह ऋचा त्यागी को भी मतदान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों के साथ हो रही है जो अकेले मतदान करने पहुंच रहे हैं, उनके पास कोई वाहन नही है जिसमें वह मोबाइल रख सकें तो उनको बिना मतदान के ही वापस लौटना पड़ रहा है।
मतदान करने में हो समस्या तो कंट्रोल रूम में करें फोन
उपचुनाव में यदि आपको मतदान में किसी प्रकार की समस्या हो तो मतदाता इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में फोन कर दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत के आधार पर उनकी समस्या का जल्द ही समाधान कराया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट ने दी। उन्होंने बताया कि उपचुनाव में शिकायतें दर्ज करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।
मतदाता अपनी शिकायत को 0120 - 2824516 और 0120 - 2827078 नंबर पर फोन कर दर्ज करा सकते हैं। मतदान के लिए मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र के साथ ही आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, पासपोर्ट, बैंक की पासबुक, फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र सहित 14 प्रकार के फोटो पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।