Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में 20 बसों का रूट मैप बदला, अब इतने शहरों तक सीधे जा सकेंगे यात्री

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:51 PM (IST)

    परिवहन निगम के अधिकारियों ने 20 ई-बसों का रूट मैप तीसरी बार UPSRTC को भेजा है। इस बार तीन नए रूट जोड़े गए हैं जिनमें कौशांबी से मुरादाबाद मेरठ और कासगंज शामिल हैं। चार्जिंग पॉइंट की कमी के कारण बसें वर्कशॉप में खड़ी हैं। बिजली कनेक्शन के अभाव में चार्जिंग पॉइंट बनाने का काम अटका हुआ है।

    Hero Image
    परिवहन निगम के अधिकारियों ने 20 ई-बसों का रूट मैप तीसरी बार UPSRTC को भेजा है। फाइल फोटो

    राहुल कुमार, साहिबाबाद। परिवहन निगम के अधिकारियों ने तीसरी बार बसों का रूट मैप तैयार कर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) को भेज दिया है। इसमें तीन नए रूट जोड़ने के साथ ही पुराने रूटों में से केवल दो को ही शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों का दावा है कि इस बार भेजा गया 20 ई-बसों का रूट मैप ही अंतिम रूट होगा। इन्हीं रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

    जिले को जुलाई में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से 32 ई-बसें मिली हैं। इनमें से अभी तक केवल 20 बसों के रूट बनाकर मुख्यालय भेजे गए हैं। इनमें से तीन रूट कौशांबी से मुरादाबाद, मेरठ और कासगंज के हैं। दो रूट कश्मीरी गेट से बिजनौर और हरिद्वार के हैं।

    नए रूटों में बिजनौर, मेरठ और हरिद्वार को शामिल किया गया है। अब तक परिवहन निगम के अधिकारी तीन बार रूट मैप तैयार कर मुख्यालय भेज चुके हैं। रूटों में बार-बार हो रहे बदलाव की असली वजह अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं। जल्द ही 18 ई-बसों का फाइनल रूट भी मुख्यालय भेज दिया जाएगा। वहीं, जिले को अभी छह और ई-बसें मिलनी बाकी हैं।

    अभी वर्कशॉप में धूल फांक रही हैं बसें 

    जिले को ई-बसें तो मिल गईं, लेकिन चार्जिंग पॉइंट न होने के कारण सभी बसें साहिबाबाद डिपो की वर्कशॉप में धूल फांक रही हैं। एक बस की कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपये है। यानी सभी बसों की कीमत करीब 51.2 करोड़ रुपये है।

    दरअसल, करीब डेढ़ साल पहले ई-बसों के संचालन की तैयारी के आदेश जारी हुए थे, लेकिन निगम अधिकारी बिजली कनेक्शन तक नहीं ले पाए। कनेक्शन न होने के कारण चार्जिंग पॉइंट बनाने का काम अटका हुआ है। परिवहन निगम को अभी भी बिजली निगम को 22.78 लाख रुपये और देने हैं, जिसकी मांग परिवहन निगम ने मुख्यालय से की है।

    मुख्यालय भेजा गया नया रूट मैप 

    रूट किलोमीटर कुल बसें
    कौशांबी से मुरादाबाद 164 4
    कौशांबी से मेरठ 83 4
    कौशांबी से कासगंज 229 4
    कश्मीरी गेट से बिजनोर 178 4
    कश्मीरी गेट से हरिद्वार 249 4

    पुराना रूट मैप

    रूट कुल बसें किलोमीटर
    कौशांबी-मुरादाबाद 8 342
    कश्मीरी गेट-मुजफ्फर नगर 4 300
    कौशांबी-मुजफ्फर नगर 4 280
    कश्मीरी गेट-नजीबाबाद 8 426
    आनंद विहार-कासगंज 4 466
    कौशांबी-कासगंज 4 438
    सराय काले खां-फरीदाबाद 6 348

    मुख्यालय से 20 बसों के रूट और चार्जिंग पॉइंट की जानकारी मांगी गई थी। रूट मैप भेज दिया गया है। चार्जिंग पॉइंट न होने की जानकारी भी दे दी गई है।

    -राजेश कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, साहिबाबाद डिपो।