गाजियाबाद के इस इलाके में Bulldozer Action से हड़कंप, अवैध निर्माण ध्वस्त; रेहड़ी-पटरी भी हटाए
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Bulldozer Action) की टीम ने राजनगर एक्सटेंशन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। 45 मीटर चौड़ी सड़क पर बने अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। प्रसादम भोजनालय नामक एक टीन शेड को भी तोड़ा गया और कई रेहड़ी-पटरी वालों को हटाया गया। दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्राधिकरण की जोन-एक प्रवर्तन टीम ने राजनगर एक्सटेंशन में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। राजनगर एक्सटेंशन की 45 मीटर चौड़ी सडकों से प्राधिकरण की प्रवर्तन एवं अभियंत्रण अनुभाग की टीम द्वारा संयुक्त बुलडोजर से कार्यवाही को अंजाम किया गया।
जोन प्रभारी रुद्रेश शुक्ला ने बताया कि कार्यवाही के दौरान ज्योति सुपर के गेट के सामने टीन शेड डाल कर प्रसादम भोजनालय के नाम से अतिक्रमण किया गया था, जिसे ध्वस्त किया गया। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक रेहडी पटरी वालों को भी हटाया।
अतिक्रमण वालों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने पर ध्वस्तीकरण के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। कार्यवाही के दौरान प्राधिकरण की प्रवर्तन व अभियंत्रण टीम के साथ ही पुलिसबल भी मौजूद रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।