गाजियाबाद में अवैध प्लाटिंग पर चला GDA का बुलडोजर, स्मिता कंडक्टर्स नामक फैक्ट्री ध्वस्त
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने ओल्ड आर्यनगर में स्मिता कंडक्टर्स नामक एक पुरानी फैक्ट्री को ध्वस्त कर अवैध प्लाटिंग करने की सूचना पर कार्रवाई की। जीडीए वीसी अतुल वत्स के आदेश पर प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर कच्ची सड़क और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई का विरोध भी हुआ लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर ध्वस्तीकरण पूरा किया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्राधिकरण को जोन 4 के ओल्ड आर्यनगर स्थित स्मिता कंडक्टर्स नामक एक पुरानी फैक्ट्री को ध्वस्त कर प्लाटिंग करने की सूचना मिली थी। इस पर जीडीए वीसी अतुल वत्स के आदेश पर प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और कच्ची सड़क व निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
जीडीए अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को प्रवर्तन दल ने पाया कि स्मिता कंडक्टर्स फैक्ट्री के भूस्वामी व निदेशक वीरेंद्र राज सिंघवी, डेवलपर बृज किशोर गोयल, खसरा संख्या 87, 88, 92, 93, 94, 95, 104 व 105 स्थित पुरानी फैक्ट्री को ध्वस्त कर करीब 28 हजार वर्ग गज जमीन पर अवैध प्लाटिंग व कच्ची सड़क बना रहे थे।
पुरानी टूटी हुई बिल्डिंग का मलबा ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाहर निकाला जा रहा था। शेष निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया जा रहा था। इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। अवर अभियंता की सूचना पर 20 अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जीडीए के अनुसार, इसके बावजूद निर्माणकर्ता बिना अनुमति के गुपचुप तरीके से काम करते रहे। निर्माण को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए प्राधिकरण की टीम ने निर्माण को सील कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की, जिसका विरोध हुआ, लेकिन पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़कर कार्रवाई पूरी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।