गाजियाबाद में बिल्डर पर 87 लाख रुपये हड़पने का आरोप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
गाजियाबाद के सिहानी निवासी मुकेश पाल ने एमजीआई डेवलपर्स पर 87 लाख की ठगी का आरोप लगाया है। 2015 में एक दुकान बुक कराई थी जिसका कब्जा बिल्डर ने 10 साल बाद भी नहीं दिया। बिल्डर मनोज गोयल पर धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सिहानी निवासी एक व्यक्ति ने एमजीआई डेवलपर्स बिल्डर पर 87 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बिल्डर के प्रोजेक्ट में 10 साल पहले 87 लाख रुपये देकर दुकान बुक कराई थी, लेकिन बिल्डर ने कई साल बाद भी कब्जा नहीं दिया। उसने बिल्डर मनोज गोयल पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
सिहानी निवासी मुकेश पाल ने बताया कि उसने अपने भाई के साथ फरवरी 2015 में बिल्डर मनोज गोयल के एमजीआई मेंशन प्रोजेक्ट में दुकान बुक कराई थी। 90 लाख रुपये में सौदा तय होने पर उसने बिल्डर को 87 लाख रुपये दे दिए।
तय हुआ था कि निर्माण पूरा होने के बाद बिल्डर बैनामा कराएगा। समय बीतने के बाद भी बैनामा नहीं कराया गया। जब उसने बिल्डर से संपर्क किया तो बिल्डर ने कहा कि अब दाम बढ़ गए हैं, इसलिए वह उसकी डील की हुई संपत्ति किसी और को बेच देगा।
पीड़ित ने विरोध किया तो उसे धमकी दी गई। परेशान होकर उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नंदग्राम थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।