Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! युवक का कार्ड चोरी कर 95 हजार रुपये निकाले, मां ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:00 PM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में एक एटीएम से युवक का कार्ड चोरी कर 95 हजार रुपये निकाले गए। युवक की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी ने एटीएम में पिन देखकर कार्ड बदला और पैसे निकाल लिए। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है।

    Hero Image
    डेबिट कार्ड चोरी कर खाते से निकाले 95 हजार।

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदी कॉलेज के सामने एक बैंक के एटीएम में आरोपी ने युवक का एटीएम कार्ड चोरी कर खाते से 95 हजार रुपये निकाल लिए। युवक की मां की तरफ से थाने में शिकायत दी है, पुलिस जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदीनगर के खंजरपुर गांव की नीतू का मोदीनगर के एक बैंक में खाता है। उनका बेटा राज एटीएम से रुपये निकालने गया था। इस बीच एक आरोपित आया और पीछे खड़े होकर उनका पिन देख लिया।

    इसके बाद बातों में लगाकर उनका डेबिट कार्ड चोरी कर लिया। उस समय राज को चोरी के बारे में पता नहीं चला। घर पहुंचने पर बैंक से मोबाइल पर खाते से रकम डेबिट होने का मैसेज आया।

    उन्होंने तुरंत बैंक की हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद थाने में शिकायत की।

    एसीपी का कहना है कि एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द आराेपित की गिरफ्तारी होगी।