Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad Air Pollution: इंदिरापुरम के लोगों को प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, AQI 300 के पार

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 11:17 AM (IST)

    गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले लोगों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिल रही है। यहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। वहीं वसुंधरा का प्रदूषण मापक यंत्र तकनीकी समस्या के कारण बंद है। इसके अलावा संजय नगर में प्रदूषण से राहत मिली है। आइए रिपोर्ट में जानते हैं अपने इलाके के इयर इंडेक्स का हाल।

    Hero Image
    साहिबाबाद साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र की टूटी सड़क पर उड़ती धूल से हो रहा प्रदूषण। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। एक सप्ताह से यहां की हवा बेहद खराब व खराब श्रेणी में बरकरार है।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार को इंदिरापुरम का एक्यूआई 326 दर्ज किया गया। वहीं अन्य क्षेत्रों की हवा मध्यम व खराब श्रेणी में दर्ज होने से थोड़ी राहत रही। गाजियाबाद जिले का एक्यूआई शनिवार को बेहद खराब से खराब श्रेणी में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय नगर में रही प्रदूषण से राहत 

    शुक्रवार को जिले का एक्यूआई 315 दर्ज किया गया था। वहीं शनिवार को इसमें गिरावट आने के बाद 266 रह गया, जो खराब श्रेणी में है। लोनी की हवा खराब श्रेणी में रही।

    वहीं, संजय नगर के लोगों को प्रदूषण से राहत रही। यहां का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। हवा की गति के साथ ही एक्यूआई में उतार-चढ़ाव जारी है। लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही है।

    वसुंधरा का प्रदूषण मापक यंत्र रहा बंद

    जिले में संजयनगर, वसुंधरा, लोनी व इंदिरापुरम में प्रदूषण मापक यंत्र लगे हुए हैं। लोगों का कहना है कि जब भी जिले की हवा लगातार खराब रहती है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी कोई एक मापक यंत्र बंद कर देते हैं। इससे औसतन एक्यूआई में गिरावट दर्ज की जाती है।

    शनिवार को एक्यूआई की स्थिति

    क्षेत्र सीपीसीबी आइक्यू एयर
    गाजियाबाद 266 174
    संजय नगर 183 107
    वसुंधरा बंद 170

    इंदिरापुरम

    326 177

    लोनी

    289 163

    एसटीपी में पड़े कूड़े को जनवरी तक हटाने के निर्देश

    कांवड़ यात्रा के दौरान नगर निगम की ओर से मधुबन बापूधाम के एसटीपी परिसर में कूड़ा डाला गया। अब इसे एक माह यानी जनवरी 2025 तक कूड़े से खाली कराने के एनजीटी ने आदेश जारी दिए हैं। इसके साथ ही आदेशित किया है कि फरवरी माह में इस स्थान पर 500 पौधे रोपे जाएं।

    नगर निगम की ओर से मधुबन बापूधाम स्थित एसटीपी में कांवड़ यात्रा के दौरान कई सौ डंपर कूड़ा डाला गया था, जिसके विरोध में मधूबन बापूधाम वेलफेयर सोसायटी की ओर से एनजीटी में शिकायत देते हुए समस्याओं से अवगत कराया था।

    कूड़ा स्थल की खाली भूमि पर पौधे रोपने का आदेश

    वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि एनजीटी में शिकायत की सुनवाई के दौरान मुख्य बैंच ने निगम, जीडीए, जिलाधिकारी आदेशित किया है कि एसटीपी परिसर से जनवरी 2025 तक पूरा कूड़ा उठा दिया जाए। कूड़ा स्थल की खाली भूमि पर उद्यान विभाग फरवरी 2025 तक करीब 500 पौधे रोप दें।

    फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में यूपीपीसीबी की टीम यहां निरीक्षण करने के लिए पहुंचेगी। एनजीटी की मुख्य बैंच ने नगर निगम को सख्ती के साथ निर्देशित किया है कि उक्त स्थान पर कूड़ा न डाले। इस मामले की अगली सुनवाई दो अप्रैल को होगी।

    सोर्स

    • India वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) - https://www.aqi.in
    • गाजियाबाद का वायु प्रदूषण (AQI) -https://www.iqair.com/in-en/india/uttar-pradesh/ghaziabad?srsltid=AfmBOopzexm3NLvyzo9PYOdg1v2Cb2mdyfN60mBRCb8Sakye8IMWcJtb