Ghaziabad Air Pollution: इंदिरापुरम के लोगों को प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, AQI 300 के पार
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले लोगों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिल रही है। यहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। वहीं वसुंधरा का प्रदूषण मापक यंत्र तकनीकी समस्या के कारण बंद है। इसके अलावा संजय नगर में प्रदूषण से राहत मिली है। आइए रिपोर्ट में जानते हैं अपने इलाके के इयर इंडेक्स का हाल।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। एक सप्ताह से यहां की हवा बेहद खराब व खराब श्रेणी में बरकरार है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार को इंदिरापुरम का एक्यूआई 326 दर्ज किया गया। वहीं अन्य क्षेत्रों की हवा मध्यम व खराब श्रेणी में दर्ज होने से थोड़ी राहत रही। गाजियाबाद जिले का एक्यूआई शनिवार को बेहद खराब से खराब श्रेणी में आ गया है।
संजय नगर में रही प्रदूषण से राहत
शुक्रवार को जिले का एक्यूआई 315 दर्ज किया गया था। वहीं शनिवार को इसमें गिरावट आने के बाद 266 रह गया, जो खराब श्रेणी में है। लोनी की हवा खराब श्रेणी में रही।
वहीं, संजय नगर के लोगों को प्रदूषण से राहत रही। यहां का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। हवा की गति के साथ ही एक्यूआई में उतार-चढ़ाव जारी है। लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही है।
वसुंधरा का प्रदूषण मापक यंत्र रहा बंद
जिले में संजयनगर, वसुंधरा, लोनी व इंदिरापुरम में प्रदूषण मापक यंत्र लगे हुए हैं। लोगों का कहना है कि जब भी जिले की हवा लगातार खराब रहती है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी कोई एक मापक यंत्र बंद कर देते हैं। इससे औसतन एक्यूआई में गिरावट दर्ज की जाती है।
शनिवार को एक्यूआई की स्थिति
क्षेत्र | सीपीसीबी | आइक्यू एयर |
गाजियाबाद | 266 | 174 |
संजय नगर | 183 | 107 |
वसुंधरा | बंद | 170 |
इंदिरापुरम | 326 | 177 |
लोनी | 289 | 163 |
एसटीपी में पड़े कूड़े को जनवरी तक हटाने के निर्देश
कांवड़ यात्रा के दौरान नगर निगम की ओर से मधुबन बापूधाम के एसटीपी परिसर में कूड़ा डाला गया। अब इसे एक माह यानी जनवरी 2025 तक कूड़े से खाली कराने के एनजीटी ने आदेश जारी दिए हैं। इसके साथ ही आदेशित किया है कि फरवरी माह में इस स्थान पर 500 पौधे रोपे जाएं।
नगर निगम की ओर से मधुबन बापूधाम स्थित एसटीपी में कांवड़ यात्रा के दौरान कई सौ डंपर कूड़ा डाला गया था, जिसके विरोध में मधूबन बापूधाम वेलफेयर सोसायटी की ओर से एनजीटी में शिकायत देते हुए समस्याओं से अवगत कराया था।
कूड़ा स्थल की खाली भूमि पर पौधे रोपने का आदेश
वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि एनजीटी में शिकायत की सुनवाई के दौरान मुख्य बैंच ने निगम, जीडीए, जिलाधिकारी आदेशित किया है कि एसटीपी परिसर से जनवरी 2025 तक पूरा कूड़ा उठा दिया जाए। कूड़ा स्थल की खाली भूमि पर उद्यान विभाग फरवरी 2025 तक करीब 500 पौधे रोप दें।
फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में यूपीपीसीबी की टीम यहां निरीक्षण करने के लिए पहुंचेगी। एनजीटी की मुख्य बैंच ने नगर निगम को सख्ती के साथ निर्देशित किया है कि उक्त स्थान पर कूड़ा न डाले। इस मामले की अगली सुनवाई दो अप्रैल को होगी।
सोर्स
- India वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) - https://www.aqi.in
- गाजियाबाद का वायु प्रदूषण (AQI) -https://www.iqair.com/in-en/india/uttar-pradesh/ghaziabad?srsltid=AfmBOopzexm3NLvyzo9PYOdg1v2Cb2mdyfN60mBRCb8Sakye8IMWcJtb
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।