Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad Air Pollution: बारिश के बाद गाजियाबाद में प्रदूषण घटा, इंदिरापुरम की हवा अभी भी खराब

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 11:18 AM (IST)

    गाजियाबाद में वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है लेकिन अभी भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है। इंदिरापुरम की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों के बावजूद प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो पा रहा है। बारिश के बाद अधिकतम तापमान गिर गया है। ऐसे में सर्दी बढ़ गई है। रविवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    Hero Image
    एलिवेटेड रोड पर छाया स्मॉग। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। वायु प्रदूषण में शनिवार रात हुई वर्षा के बाद रविवार को गिरावट आई है, लेकिन लोगों को अभी भी साफ हवा नहीं मिल सकी। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में 186 दर्ज किया गया। वहीं, इंदिरापुरम की हवा खराब श्रेणी में बनी रही। यहां का एक्यूआई 218 दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले करीब तीन माह से प्रदूषण का स्तर हर दूसरे दिन घट-बढ़ रहा है। हवा चलने और वर्षा होने पर प्रदूषण कम हो जाता है। जैसे ही हवा की गति कम होती है प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। लोगों का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अपने स्तर से कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। 

    15 अक्टूबर लगा था ग्रेप

    यही कारण है कि प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। लोगों का कहना है कि जिले में 15 अक्टूबर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू किया गया था। इसके बाद से जिले की हवा खराब और बेहद खराब बनी हुई है।

    हवा की गति बढ़ने और वर्षा होने से प्रदूषण से राहत मिल जाती है।  परिवहन निगम समेत 20 से अधिक विभाग मिलकर भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं दिला पा रहे हैं। अब एक्यूआई फिर से मध्यम श्रेणी में आ गया है।

    जिले के लोगों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिली है। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारी प्रदूषण रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। हवा थोड़ी साफ हुई है। ठोस कार्रवाई नहीं की तो हवा फिर से खराब हो जाएगी। 

    कागजों में बनीं तीन टीमें

    प्रदूषण नियंत्रण के लिए कागजों में तीन टीम बनाई गई हैं। टीम के अधिकारियों का काम जमीन पर दिखाई नहीं दे रहा है। यही कारण है कि हाटस्पाट केवल चिह्नित किए गए हैं। वहां प्रदूषण रोकथाम के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। यहां पर ग्रेप के नियमों का पालन नहीं होने से प्रदूषण को बढ़ाया जा राह है।

    एक्यूआई की स्थिति

    क्षेत्र सीपीसीबी आइक्यू एयर
    जिला 186 177
    लोनी 188 163
    वसुंधरा 197 184
    इंदिरापुरम 218 177
    संजय नगर 142 162

    सर्दी ने ढाया सितम

    बारिश के बाद अधिकतम तापमान गिर गया है। ऐसे में सर्दी बढ़ गई है। रविवार को न्यूनतम तापमान नौ और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि शनिवार न्यूनतम 11 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सोमवार को भी आकाश में बादल छाए रहने का अनुमान है। शनिवार शाम को वर्षा शुरू हो गई और देर रात तक बूंदाबांदी होती रही।

    रविवार सुबह से ही बादलों की वजह से धूप नहीं निकली। लोगों को दोपहर में धूप निकलने का इंतजार किया लेकिन एक मिनट के लिए भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। देर शाम तक धूप नहीं निकली।

    सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव में हाथ तापते नजर आए। सर्दी में लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले। दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चली

    कृषि विज्ञानी प्रमोद कुमार ने बताया कि वर्षा से फसल को नुकसान नहीं है। सोमवार को न्यूनतम तापमान आठ और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वर्षा के बाद नगर निगम ने लोगों के सर्दी से बचने के इंतजाम बढ़ा दिए हैं। गीले अलाव पर नगर निगम ने पूरी तरह रोक लगा दी है। जो लोग खुले में सो रहे हैं उन्हें आश्रय स्थल में पहुंचाया जा रहा है। वहीं गो आश्रय स्थलों में भी गोंवशी को सर्दी से बचाने के इंतजाम किए गए हैं।