Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad property Auction: गाजियाबाद में GDA की बल्ले-बल्ले, नीलामी के जरिये बेची 58 करोड़ की प्रॉपर्टी

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 09:36 AM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कई संपत्तियों की नीलामी कर अपनी झोली भरी है। जीडीए ने बुधवार को अपनी विभिन्न योजनाओं में रिक्त संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की। नीलामी में गोविंदपुरम योजना के 14 आवासीय भवनों की 18.15 करोड़ की नीलामी हुई। इसके अलावा एक दुकान का प्लॉट एक करोड़ में बिका। इस नीलामी से प्राधिकरण को करीब 58 करोड़ 11 लाख रुपये की आय प्राप्त होगी।

    Hero Image
    नीलामी प्रकिया के दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की विभिन्न योजनाओं में रिक्त संपत्तियों की बिक्री के लिए हिंदी भवन सभागार में आयोजित नीलामी की गई। इसमें चार अक्टूबर से चार नवंबर तक एचडीएफसी बैंक के माध्यम से आवेदन फार्म खरीदने वाले आवेदकों ने हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि खाली संपत्तियों में गोविंपुरम योजना के कुल 14 आवासीय भवनों की 18.15 करोड़ की नीलामी हुई।

    एक करोड़ में बिका दुकान का प्लॉट

    गोविंपुरम योजना के एक आवासीय भूखंड़ से जीडीए को 57 लाख रुपये, राधाकुंज योजना ब्रिज विहार के एक भूखंड़ से 1 करोड़ 44 लाख रुपये, इंदिरापुरम योजना के तीन आवासीय भूखंड़ से 21 करोड़ 70 लाख रुपये, इंदिरापुरम योजना की एक दुकान के भूखंड़ से एक करोड़ नौ लाख रुपये मिले।

    इसके अलावा एक पेट्रोल पंप के भूखंड़ से 12 करोड़ 89 लाख रुपये, शास्त्री नगर योजना के एक आवासीय प्लॉट से दो करोड़ चार लाख रुपये और यूपी बार्डर की एक दुकान के भूखंड़ से 21 लाख रुपये रुपये नीलामी के माध्यम बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण को इस नीलामी से करीब 58 करोड़ 11 लाख रुपये की आय प्राप्त होगी।

    अब इस सप्ताह नहीं हो सकेगी संपत्ति की रजिस्ट्री

    कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में अब शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। ऐसे में इस सप्ताह अब संपत्ति की रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी। संपत्ति के खरीदारों को अब अगले सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। वह भी तब संभव होगा, जब तहसील के अधिवक्ता हड़ताल खत्म करने की घोषणा करें। हड़ताल आगे बढ़ी तो संपत्ति की रजिस्ट्री का इंतजार भी बढ़ेगा।

    कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल पर हैं वकील

    कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने मंगलवार और बुधवार को दो दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया था। बुधवार को तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष योगेश त्यागी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

    इस बैठक में अधविक्ताओं ने सर्व सम्मति से आठ नवंबर को न्यायिक कार्य , संपत्तियों के पंजीकरण के कार्य से पूर्णतया विरत रहने का निर्णय लिया है। शनिवार और रविवार को संपत्ति की रजिस्ट्री का कार्य नहीं होता है, ऐसे में संपत्ति की रजिस्ट्री कराने वालों को अगले सप्ताह की रजिस्ट्री कराने के लिए अगले सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा।

    बुधवार को तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन गाजियाबाद को अपना समर्थन पत्र भी दिया है, जिसमें बताया गया है कि इस प्रकरण में तहसील बार उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है। इस दौरान अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा, राजकुमार शर्मा, विकास त्यागी, पंकज शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।