Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GDA Plots Scheme 2023: गाजियाबाद में प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, दो दिन की नीलामी में बिके 47 भूखंड

    GDA Plots Scheme 2023 गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ओएसडी सुशील चौबे ने बताया कि प्राधिकरण के प्लॉट खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यही कारण है कि काफी संख्या में लोग नीलामी में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। नीलामी के दौरान कार्यवाहक मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह व सहायक अभियंता विनय और सुरजीत भी मौजूद रहे।

    By Vivek TyagiEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 27 Aug 2023 07:43 AM (IST)
    Hero Image
    GDA Plots Scheme 2023: नीलामी में प्लॉट ऊंचे दाम पर बिकने से प्राधिकरण की लाटरी निकल गई है।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। GDA Plots Scheme 2023 : नीलामी में प्लॉट ऊंचे दाम पर बिकने से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की लाटरी निकल गई है।

    वर्तमान में आर्थिक तंगी के दौर से जीडीए को उबारने में ऊंचे दाम पर बिके प्लॉट काफी अहम साबित होंगे। शनिवार को जीडीए सभागार में आयोजित हुई नीलामी में जीडीए ने 33 भूखंड बेचे। इससे प्राधिकरण को कोष में 41 करोड़ रुपये का इजाफा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबन-बापूधाम में औद्योगिक भूखंड 1.22 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर की दर पर बिका, जबकि इसका आरक्षित मूल्य 25600 रुपये प्रति वर्गमीटर था। मधुबन-बापूधाम के कोई भी औद्योगिक भूखंड 82 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से कम नहीं बिका।

    स्वर्ण जयंती पुरम में कितने में बिके प्लॉट?

    इसके अलावा स्वर्ण जयंती पुरम में आवासीय भूखंड 87 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर पर बिके, जबकि यहां न्यूनतम आरक्षित मूल्य 35 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर था। मधुबन-बापूधाम योजना में आवासीय भूखंड भी जीडीए ने 50-80 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर पर बिके।

    दो दिन की नीलामी में बेचे गए 47 भूखंड 

    जीडीए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार दो दिन की नीलामी में 47 भूखंड बेचे गए। इससे प्राधिकरण के कोष में 53.50 करोड़ रुपये का इजाफा होगा। अब हर शुक्रवार को हिंदी भवन सभागार में नीलामी होगी।

    जीडीए ओएसडी सुशील चौबे ने बताया कि प्राधिकरण के भूखंड खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है। यही कारण है कि काफी संख्या में लोग नीलामी में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। नीलामी के दौरान कार्यवाहक मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह व सहायक अभियंता विनय और सुरजीत भी मौजूद रहे।