Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    GDA Housing Scheme: गाजियाबाद में जल्द मिलेगा घर बनाने का मौका, हरनंदीपुरम योजना को लेकर आया ताजा अपडेट

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 01:52 PM (IST)

    Harnandipuram Township in Ghaziabad गाजियाबाद में जल्द अपने सपनों का आशियाना बनाने का मौका मिलने जा रहा है। हरनंदीपुरम टाउनशिप नई आवासीय परियोजना में आवासीय व्यावसायिक और अतिरिक्त संपूर्ण योजना को समायोजित किया जाएगा। इस योजना के तहत बाहरी और अंदरूनी सड़कों की कनेक्टिविटी के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। इस योजना को सभी मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा।

    Hero Image
    हरनंदीपुरम योजना के तहत प्रजेंटेशन देते निजी कंपनियों के प्रतिनिधि। फोटो सौ.- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) सभागार में हरनंदीपुरम योजना को लेकर मंगलवार को वीसी अतुल वत्स की अध्यक्षता में तीन कंपनियों ने प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने योजना के क्षेत्रफल को देखते योजना को विकसित करने के लिए आवासीय, व्यावसायिक और अतिरिक्त संपूर्ण योजना को समायोजित करने के बारे में जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना को लेकर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर

    इस दौरान कंपनियों ने बताया कि हरनंदीपुरम योजना के तहत आवासीय, व्यावसायिक का विस्तार होने पर जल निकासी से लेकर ड्रेनेज सिस्टम और प्रदूषण से निपटने के लिए किस तरह के इंतजाम किए जा सकते हैं। उन्होंने इस योजना के तहत बाहरी और अंदरूनी सड़कों की कनेक्टिविटी के बारे में भी विस्तार से बताते हुए कहा कि इसे सभी मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा।

    जीडीए सभागार में वीसी की अध्यक्षता में बताई विस्तार की योजनाएं

    प्राधिकरण के अधिकारियों ने कंपनी की ओर से योजना को लेकर प्रजेंटेशन दे रहे प्रतिनिधियों से सवाल किए। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बतााया कि अगर प्राधिकरण योजना के विस्तार में किसी तरह का बदलाव कराना चाहे तो वह इसके लिए बेहतर योजना तैयार करने में सक्षम हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार इन कंपनियों को फाइनेंशियल बिड में क्वालीफाई करने के लिए 70 अंक हासिल करना जरूरी है।

    ये भी पढ़ें-

    गाजियाबाद में सपनों का आशियाना बसाने का सुनहरा मौका, नई टाउनशिप ला रहा GDA; योजना में खर्च होंगे 15 हजार करोड़ रुपये

    क्वालीफाई करने पर खोला जाएगा फाइनेंशियल बिड

    तीनों कंपनियों के प्रजेंटेशन के बाद अब कमेटी द्वारा अंक दिए जाएंगे। क्वालीफाई करने पर फाइनेंशियल बिड खोला जाएगा। फिर वर्क ऑर्डर जारी होगा। डीपीआर में प्रति हेक्टेयर के अनुसार ही कंपनी को प्राधिकरण की ओर से भुगतान किया जाएगा। प्रजेंटेशन के दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक अशोक वाजपेयी आदि उपस्थित रहे।

    डीपीआर के लिए जीडीए नियुक्त करेगा सलाहाकार

    जीडीए हरनंदीपुरम टाउनशिप की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) प्रक्रिया जल्द आरंभ करेगा। उक्त जानकारी देते हुए जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहाकार की नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए गांव मथुरापुर, भोवापुर, भनैड़ा खुर्द, नगला फिरोजपुर, शमशेर, चंपतनगर, शाहपुर निज मोरटा क्षेत्र का सेटेलाइट और ड्रोन के जरिये रैपिड सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टाउनशिप विकसित करने के लिए चारदीवारी का चिह्नांकन कर लिया गया।

    योजना में जमीन की कीमत तय करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी के पास प्रस्ताव भेजा गया है। शासन को भी योजना की विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है। ताकि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत फंडिंग का इंतजाम किया जा सके। जीडीए ने डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया को आरंभ किया है। इसके बाद योजना की लागत का पता चल सकेगा। डीपीआर में सलाहकार का चयन क्वालिटी कम कास्ट वेस्ट सिस्टम से किया जाएगा।