GDA Township Scheme: आ रहा गाजियाबाद में घर बसाने का मौका, हरनंदीपुरम के लिए जीडीए ने खरीदी पांच हेक्टेयर जमीन
HarnandiPuram Township Scheme जीडीए हरनंदीपुरम में नई टाउनशिप विकसित करेगा। इसके लिए 37 किसानों से पांच हेक्टेयर जमीन खरीदी गई है जिसके लिए 32 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। राजनगर एक्सटेंशन के पास 333 हेक्टेयर जमीन खरीदने की योजना है। योजना में अलग-अलग आकार के भूखंड होंगे और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने नई टाउनशिप हरनंदीपुरम (HarnandiPuram Township Scheme) के लिए 37 किसानों से पांच हेक्टेयर जमीन का बैनामा कराया है, जिसके लिए किसानों को 32 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण को नई टाउनशिप विकसित करने के लिए दिसंबर तक किसानों से उनकी जमीनों का बैनामा कराने के लिए कहा था, जिसके सापेक्ष जमीन खरीद में जीडीए ने जमीनों के बैनामे को लेकर काम तेज कर दिया है।
.jpg)
जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हरनंदीपुरम टाउनशिप विकसित करने के लिए प्राधिकरण किसानों से लगातार वार्ता कर रहा है। राजनगर एक्सटेंशन क निकट पांच गांव की करीब 333 हेक्टेयर जमीन किसानों से खरीदेगा।
शुरुआती दौर में अभी तक 37 किसानों से पांच हेक्टेयर जमीन का बैनामा करा लिया गया है, जिसके लिए किसानों को 32 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत यहां अलग-अलग आकार के भूखंड निकाले जाएंगे।
नई टाउनशिप में आवंटियों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखकर इसे विकसित करने की योजना है। गत दिनों गाजियाबाद दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान हरनंदीपुरम के लिए दिसंबर तक जरूरी समस्त जमीन का बैनामा कराने का निर्देश दिया था।
योजना के लिए जीडीए को मिले 400 करोड़ रुपये
किसानों से बैनामे को लेकर वार्ता जारी है। योजना को लेकर शासन की ओर से 400 करोड़ रुपये जीडीए को मिले हैं। जीडीए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1200 करोड रुपए योजना पर खर्च करेगा। इसमें जमीन खरीद पर सर्वाधिक धनराशि खर्च की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र की उंची-नीची जमीन को समतल करने में भी धनराशि खर्च होगी। शाहनवाज अली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।