Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सर्किल रेट से दोगुना दाम पर जमीन खरीदेगा GDA; जल्द शुरू होगा इस सड़क का काम

    Ghaziabad News गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों से सर्किल रेट के दोगुने दाम पर जमीन खरीदने पर सहमति बनी है। इस मार्ग के बनने से यातायात सुधरेगा। जीडीए इस परियोजना पर लगभग 42 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

    By tripathi aditya Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 12 May 2025 09:37 AM (IST)
    Hero Image
    बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली रोड का मॉडल। सौ. जीडी ए

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण जल्द आरंभ होगा। यह मार्ग 18 मीटर और 24 मीटर चौड़ा तैयार किया जाएगा।

    इसके लिए डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता जीडीए वीसी अतुल वत्स व अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें मार्ग के लिए किसानों से खरीदी जाने वाली भूमि वर्तमान सर्किल रेट से दोगुना दाम पर खरीदने पर मुहर लगी है। इस मार्ग के निर्माण से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क निर्माण में कितने करोड़ होंगे खर्च?

    बैठक में समिति ने मार्ग के लिए किसानों से खरीदी जाने वाली भूमि की दर को निर्धारित किया है। बंधा रोड से नूरनगर को जोड़ने वाली इस नए मार्ग का निर्माण कार्य तेजी के साथ कराया जाएगा।

    उक्त जानकारी देते हुए जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि यह नया मार्ग 18 मीटर चौडा और 750 मीटर लंबा व 24 मीटर चौडा व 350 मीटर लंबा है। भूमि खरीदने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के 32 करोड़ रुपये और निर्माण में करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    किसानों से कराया जाएगा भूमि का बैनामा

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का भू-अर्जन और अभियंत्रण अनुभाग स्थलीय निरीक्षण कर चुका है। किसानों से खरीदी जाने वाली भूमि का वर्तमान सर्किल रेट को दोगुनी दर पर खरीदने के लिए किसानों के साथ सहमति बनाई जाएगी।

    अधिकांश किसानों ने इस पर सहमति दे दी है। अब अगली प्रक्रिया के तहत किसानों से भूमि का बैनामा कराया जाएगा। सड़क निर्माण को लेकर औपचारिक स्वीकृति देते हुए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अनुबंध की प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्माण कार्य आरंभ कराया जाएगा।