गाजियाबाद गौर होम्स सोसायटी में चुनाव का रास्ता साफ, पिछले आठ साल से नहीं हुआ था मतदान
गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित गौर होम्स सोसायटी में पिछले आठ सालों से चुनाव नहीं हुए थे जिसपर अब उप निबंधक ने बड़ा फैसला सुनाया है। वर्तमान प्रबंध समिति को निरस्त करते हुए एसडीएम सदर को चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश में कहा गया है कि एक महीने के अंदर बैलेट से चुनाव कराए जाएंगे। नई समिति बनने तक बड़े फैसले नहीं लिए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित गौर होम्स सोसायटी में पिछले आठ साल से चुनाव न कराने के विवाद पर बड़ा फैसला सामने आया है। उप निबंधक वैभव कुमार ने आदेश जारी कर वर्तमान प्रबंध समिति को निरस्त कर दिया है और चुनाव कराने की जिम्मेदारी एसडीएम सदर को दी है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समिति का कार्यकाल समाप्त हो गया था, फिर भी चुनाव नहीं कराए गए। अब एक माह के अंदर बैलेट से नए पदाधिकारियों का चुनाव होगा।
यह भी निर्णय लिया गया है कि नई समिति के गठन तक कोई बड़ा वित्तीय या प्रशासनिक निर्णय नहीं लिया जाएगा। एओए अध्यक्ष मुकेश पाल ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई सूचना नहीं मिली है और न ही कोई पत्र मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।