Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांस-हिंडन क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने से निवासी परेशान, बोतल का पानी खरीदने को मजबूर

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:18 PM (IST)

    ट्रांस-हिंडन क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने से निवासियों को परेशानी हो रही है। वैशाली और वसुंधरा में कई दिनों से गंगाजल नहीं आ रहा जिससे घरेलू काम प्रभावित हैं और लोग बोतल का पानी खरीदने को मजबूर हैं। अधिकारियों का कहना है कि आपूर्ति बाधित है लेकिन निवासियों का कहना है कि शिकायतें सुनने वाला कोई नहीं है। दूषित पानी की समस्या भी बनी हुई है।

    Hero Image
    ट्रांस-हिंडन क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने से निवासियों को परेशानी हो रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस-हिंद क्षेत्र में गंगाजल आपूर्ति लगातार बाधित होने की शिकायतें आ रही हैं। वैशाली में तीन दिनों से गंगाजल नहीं मिल रहा है, जबकि वसुंधरा सेक्टर 2ए के निवासियों ने भी शुक्रवार से शनिवार सुबह तक गंगाजल न मिलने की शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे न केवल घरेलू कामकाज बाधित हो रहे हैं, बल्कि निवासियों को बाजार से बोतलबंद पेयजल खरीदने पर भी मजबूर होना पड़ रहा है।

    वसुंधरा निवासी अभय शुक्ला ने बताया कि वसुंधरा में पर्याप्त जलापूर्ति पंप होने के बावजूद, गंगाजल की अक्सर कमी रहती है। निवासियों को पानी के लिए 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह गंगाजल की आपूर्ति हुई, लेकिन उसके बाद शाम और शनिवार सुबह पानी नहीं आया। निवासियों को 20 लीटर पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं।

    अधिकारी शिकायतों का समाधान करने को तैयार नहीं हैं। वैशाली वार्ड 77, सेक्टर 3एफ के निवासियों ने भी तीन दिनों से गंगाजल न मिलने की शिकायत की है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि प्लांट से गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि आपूर्ति बंद है, जिससे पानी उपलब्ध नहीं है।

    उन्होंने आगे बताया कि इलाके में भूजल की आपूर्ति हो रही है, लेकिन दूषित पानी के कारण इसका इस्तेमाल मुश्किल हो रहा है। गंगाजल की कमी से पेयजल संकट पैदा हो रहा है। कड़कड़ मॉडल, ब्रज विहार, सूर्य नगर और चंद्र नगर के निवासियों ने भी पानी की कमी की शिकायत की है। व

    सुंधरा जोन के सब-इंजीनियर शेषमणि ने बताया कि गंगाजल से संबंधित शिकायतें मिली हैं। पानी की आपूर्ति की जा रही है। दूषित पेयजल की शिकायतों के समाधान के लिए एक टीम मौके पर भेजी जाएगी।