Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad News: नौवीं की छात्रा को अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म, दो युवक हिरासत में

    By Avaneesh kumar MishraEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 08:20 PM (IST)

    टीला मोड़ कोतवाली क्षेत्र से सरेराह नौवीं की छात्रा को अगवा करके तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।15 वर्षीय छात्रा परिवार के साथ टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रहती है।

    Hero Image
    नौवीं की छात्रा को अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म, तीसरे युवक का नाम भी आया सामने।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : टीला मोड़ कोतवाली क्षेत्र से सरेराह नौवीं की छात्रा को अगवा करके तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।15 वर्षीय छात्रा परिवार के साथ टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशीला पदार्थ पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म 

    शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे वह साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुआ के घर आई थी। शाम करीब सात बजे वह घर के लिए निकली। उसके पिता का आरोप है कि भोपुरा तिराहा के पास मुजफ्फरनगर के साकिब और मुरादनगर के वाजिद ने उसे अगवा कर लिया। मोटरसाइकिल पर बैठाकर मकरेड़ा, मुरादनगर में शौकीन की फैक्ट्री में ले गए। नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। शौकीन का भाई भी मौजूद था। रात में उसे जंगल में छोड़कर भाग गए। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे उसे होश आया तो उन्हें काल करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने मामले की टीला मोड़ थाने में शिकायत दी। पुलिस ने रविवार को साकिब व वाजिद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

    कल होगा बयान

    दोनों आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। पुलिस बुधवार को पीड़िता का बयान दर्ज कराएगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। माना जा रहा है कि पीड़िता के बयान के बाद ही आरोपितों को जेल भेजा जाएगा। पुलिस तीसरे आरोपित की भी तलाश कर रही है।

    भीड़भाड़ वाले स्थान से हुई अगवा 

    भोपुरा तिराहे पर शाम के समय काफी भीड़ रहती है। यहां से मुरादनगर भी करीब 15 किलोमीटर दूर है। ऐसे में मोटरसाइकिल द्वारा तिराहे से छात्रा को अगवा करके मुरादनगर तक ले जाने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।अब तक की जांच में पता चला है कि सभी एक-दूसरे के परिचित थे।

    एक-दूसरे के पाले में डालती रही गेंद

    साहिबाबाद और टीला मोड़ थाना पुलिस ने इस मामले को एक-दूसरे के पाले में टालने की कोशिश की थी। जद्दोजहद के बाद टीला मोड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई है। होना यह चाहिए था कि जिस भी थाने में मामला गया था वहां रिपोर्ट दर्ज करके जांच करनी थी। जांच में यदि उनके क्षेत्र का मामला नहीं निकलता तो उसे संबंधित थाने में स्थानांतरित कर देना था।

    मामले की जांच शुरू

    मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

    ज्ञानेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय।