Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: कागजों की गड्डी के ऊपर-नीचे नोट रखकर खरीदते सोना, गैंग ने 200 से ज्यादा को बनाया शिकार

    By Hasin ShahjamaEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 06:41 PM (IST)

    Ghaziabad News कागजों की गड्डी पर नोट लगाने के बाद महंगे दाम पर ज्वेलरी खरीदने का झांसा देकर ठगी करने वाले चार आरोपितों को कौशांबी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से आठ कागज की गड्डी बरामद हुईं हैं।

    Hero Image
    कागजों की गड्डी के ऊपर-नीचे नोट रखकर खरीदते सोना, गैंग ने 200 से ज्यादा को बनाया शिकार

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कागजों की गड्डी पर नोट लगाने के बाद महंगे दाम पर ज्वेलरी खरीदने का झांसा देकर ठगी करने वाले चार आरोपितों को कौशांबी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से आठ कागज की गड्डी बरामद हुईं हैं। गड्डी पर दोनों और 100-100 रुपये के नोट लगे हुए थे। आरोपित पांच साल से सक्रिय हैं। अब तक 200 से अधिक लोगों के साथ ठगी व लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात 11 बजे पहले कौशांबी सीमा से हापुड़ के संजीव और बीबी नगर बुलंदशहर के अरविंद को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि वह अधिकतर रेलवे स्टेशन व बस अड्डे ठगी करते हैं।

    कागजों की गड्डी में ऊपर-नीचे रखते थे नोट

    लोगों को नोटों की गड्डी दिखाकर कहते हैं कि वह मालिक के यहां से चोरी करके लाए हैं। वह अधिक दाम पर गहने खरीद लेंगे। कुछ लोग इनके झांसे में आकर गहने बेच देते थे। बाद में ग्राहक नोटों की गड्डी खोलता था तो उसमें बीच में रखे कागज निकलते थे। गड्डी के दोनों ओर नोट लगे होते थे। ऊपर से देखने में नोटों की गड्डी लगती थी।

    ये भी पढ़ें- Delhi Riots 2020: IB अफसर अंकित शर्मा हत्याकांड में शामिल मुंजताजिम तेलंगाना से गिरफ्तार, 50 हजार का था इनामी

    दो और लोग पकड़े

    इसी तरह से बुधवार सुबह पुलिस ने कौशांबी बस अड्डे के पास से दो युवकों को पकड़ लिया। इनकी पहचान बबाना दिल्ली के विक्रम और मनोज के रूप में हुई है। विक्रम के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास भी चार कागज की गड्डी मिली हैं। ये आरोपित इसी तरह ठगी करते थे।

    झांसे में नहीं आने पर लूट लेते थे

    थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति झांसे में नहीं आता था और वह सुनसान स्थान पर होता था तो उसे नशीला पदार्थ पिलाकर लूट लेते थे। इनके पास नशे की 1200 से गोलियां बरामद हुई हैं। आरोपित चार माह में ठगी करने के लिए जगह बदल देते थे। कौशांबी में तीन माह से सक्रिय थे और यहां पर 23 लोगों को ठग चुके थे।

    ये भी पढ़ें- Delhi: सागर धनखड़ हत्याकांड में रेसलर सुशील कुमार समेत 18 लोगों पर हत्या सहित अन्य मामलों में आरोप तय