Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: डेटिंग एप पर बनी दोस्त ने मिलने के लिए रखी शेयर ट्रेडिंग की शर्त, युवक से की 12.60 लाख की साइबर ठगी

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 11:08 AM (IST)

    गाजियाबाद में एक युवक डेटिंग एप के जरिए साइबर ठगी का शिकार हो गया। युवती ने उसे ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 12.60 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक ने लड़की की बातों में आकर उसके बताए खाते में 12.60 लाख रुपये शेयर ट्रेडिंग के लिए भेज दिए। इसके बाद युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया।

    Hero Image
    डेटिंग एप के जरिए युवक से साइबर ठगी हुई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। डेटिंग एप के माध्यम से एक युवती के संपर्क में आए युवक से ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 12.60 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई। इस मामले में शिकायत पर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे ठगों के झांसे में आया युवक?

    क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित गौर ग्लोबल विलेज सोसायटी में रहने वाले अलंकार जौहरी ने पुलिस को बताया कि अमोर नाम की डेटिंग एप पर उनका अकाउंट है। अगस्त 2024 में इस डेटिंग एप के माध्यम से वह एक आदविका नाम की युवती के संपर्क में आए, उस युवती ने अपना असली नाम साक्षी गौड़ा बताया और टेलीग्राम एप पर संपर्क करने को कहा।

    टेलीग्राम एप से संपर्क करने पर युवती ने अलंकार को स्प्रीडेक्स ग्लोबल नाम की वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने को कहा, इसमें मुनाफा होने का लालच दिया। उसने यह भी कहा कि ऐसा करने पर वह अलंकार से मिलेगी और उसके साथ समय व्यतीत करेगी।

    लड़की बातों में आकर खाते में भेज दिए 12.60 लाख रुपये

    अलंकार उसकी बातों में आ गए और 12.60 लाख रुपये युवती द्वारा बताए गए खाते में शेयर ट्रेडिंग के लिए भेज दिए। इसके बाद जब युवती से मिलने को कहा तो युवती ने उनसे और रुपये जमा करने को कहा, रुपये न जमा करने पर उसने बात करना बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ित अलंकार को साइबर ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    जमीन दिलाने के नाम पर 14 लाख ठगे

    उधर, एक अन्य मामले में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव तलहैटा व पलौता में चार बीघा जमीन दिलाने के नाम पर 14 लाख की ठगी की गई है। केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। गांव पलौता के किसानर महेश कुमार के मुताबिक, उन्हें 2018 में जमीन खरीदनी थी। इस बीच उनके संपर्क में एक व्यक्ति आया। उसने उन्हें पलौता व तलहैटा में चार बीघा जमीन दिखा कहा कि ये सस्ते दाम में मिल जाएगी।

    लोकेशन अच्छी देख महेश ने जमीन खरीदने पर सहमति दे दी। उनके बीच 10 लाख प्रति बीघा के हिसाब से जमीन का सौदा हो गया। रकम मिलने के कुछ ही दिन बाद बैनामा कराने पर सहमति बनी। झांसे में आकर महेश ने अलग-अलग किस्तों में आरोपित को 14 लाख रुपये दे दिए, पर अब तक बैनामा नहीं किया गया है। कई बार कहने पर भी आरोपित उन्हें लगातार टरका रहा हैं।

    परेशान आकर कुछ दिन पहले रुपये मांगे तो आरोपित ने उन्हें परिवार समेत हत्या की धमकी दी। उन्होंने भोजपुर थाने में शिकायत दी, पर कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस कमिश्नर से गुहार पर उनके आदेश पर अब भोजपुर पुलिस ने केस दर्ज किया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि केस दर्ज है। जल्द आरोपित की गिरफ्तारी होगी।