Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंडन एयरपोर्ट से आज मुंबई के लिए दोबारा शुरू होगी फ्लाइट, गोवा-कोलकाता और बेंगलुरु के यात्रियों के लिए भी गुड न्यूज

    Updated: Wed, 14 May 2025 09:19 AM (IST)

    Hindon Airport to Mumbai Flights भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। आज से मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू होंगी। सुरक्षा कारणों से पहले उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। अब स्थिति सामान्य होने पर सेवाएं बहाल कर दी गई हैं जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    हवा में उड़ती हुई एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट। फाइल फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद मंगलवार यानी 13 मई को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू हो गईं। आज बुधवार को मुंबई और बृहस्पतिवार से अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू होंगी। इससे पहले, मंगलवार को फ्लाइट में यात्रियों की संख्या कम रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात मई से ही हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से सभी उड़ान रद कर दी गई थीं। मंगलवार को किशनगढ़, बेंगलुरु, आदमपुर, नांदेड़ और लुधियाना के लिए उड़ान भरी। पहले दिन हिंडन एयरपोर्ट से सिर्फ 69 यात्री सवार हुए थे। हिंडन पर भी कई शहर से विमान ने लैंडिंग करी। एअर इंडिया एक्सप्रेस मुंबई के लिए बुधवार से सेवाएं शुरू करेगा।

    भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते रद हुई थी फ्लाइट

    उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा कारणों के चलते हिंडन एयरपोर्ट से सभी शहरों की उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। हिंडन एयरपोर्ट से मंगलवार को केवल लुधियाना, आदमपुर, बंगलूरू, किशनगढ़ और नांदेड़ के लिए फ्लाइट शुरू हुई। सुरक्षा को लेकर अभी भी एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी भी अलर्ट पर हैं। सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है।

    हिंडन से मुंबई के लिए फ्लाइट 14 मई व बाकी फ्लाइट गोवा, कोलकाता, बनारस,पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, जयपुर जैसे शहरों के लिए फ्लाइट्स 15 मई से ही शुरू होंगी। दरअसल हिंडन एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्टार एयर व फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनियों की कुल 14 शहरों के लिए उड़ान सेवा है। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर सुरक्षा को देखते हुए हिंडन एयरपोर्ट समेत 24 एयरपोर्ट को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे।

    हिंडन से इन शहरों के लिए चल रही फ्लाइट

    मालूम हो कि गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई, बेंगलुरु, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भठिंडा, किशनगढ़, गोवा, कोलकाता, भुवनेश्वर, वाराणसी, जयपुर, नांदेड़, चेन्नई समेत अन्य शहरों के लिए फ्लाइट सेवा संचालित हो रही है।